Delhi News: दिल्ली के जामिया नगर में गिल्ली डंडा खेलने का विवाद झड़प में बदल गया. शुक्रवार को हुई घटना में 25 वर्षीय युवक तालिब खान की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को जानकारी मिली थी कि दो गुटों के बीच में झड़प हुई है. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला. पूछताछ में सामने आया कि झड़प में 25 वर्षीय युवक तालिब खान घायल हो गया है और सफदरजंग अस्पताल में किया गया. बाद में उसकी मौत हो गई.


गिल्ली डंडा खेलने के विवाद में गई जान 


मृतक के पिता बाबू खान ने बताया कि पास में बच्चे गिल्ली डंडा खेल रहे थे. दो गुटों में हो रहे झगड़े को शांत करवाने के लिए तालिब पास गया. लेकिन इस दौरान कुछ लोग आ गए और हाथापाई शुरू कर दी. उन लोगों ने मारने के लिए फावड़े और सरिए निकाल लिए. झड़प में तालिब खान बुरी तरीके से जख्मी हो गया. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली. पीड़ित के पिता ने घटना में आरोपी इरफान और उसके साथियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. हालांकि अगले दिन 26 फरवरी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती तालिब खान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में 302 की धारा को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इरफान समेत अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है.


Delhi News: लोधी रोड शमशान घाट की दीवारों पर बनायी गयीं आकर्षक पेंटिंग, जानें- क्या संदेश दिया गया


पुलिस ने की झूठ न फैलाने की अपील


पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कथित आरोपी इरफान का भतीजा गिल्ली डंडा खेल रहा था और मृतक तालिब खान ने गिल्ली खेलने का विरोध किया. इरफान साथियों के साथ मौके पर आ गया और फिर दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने मामले में एक लोहे की कुदाल भी बरामद की है. दक्षिण पूर्व डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि जामिया नगर की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था. मामले का संज्ञान दिल्ली पुलिस ने तुरंत लिया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि जामिया नगर के रहने वाले तालिब खान का झगड़ा इरफान और अन्य साथियों के साथ हुआ. झड़प की वजह गिल्ली डंडा खेलने को लेकर था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी साउथ ईस्ट ने लोगों से अपील की कि घटना को लेकर किसी भी तरीके की अफवाह ना फैलाएं. किसी भी गलत जानकारी पर विश्वास ना करें. भ्रामक जानकारी प्रसारित करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


Delhi High Court ने बंदरों और आवारा कुत्तों को लेकर दिया अहम आदेश, अब नहीं कर पाएंगे यह काम