Jamia Placement: कोरोना महामारी के बावजूद जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University) में एमबीए के छात्रों (MBA Students) का काफी हाई पैकेज पर प्लेसमेंट (Placement) हुआ है. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाली 25 से अधिक कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के एमबीए ग्रेजुएट्स को लगभग 9 लाख रुपये के औसत सैलरी पैकेज के साथ ऑफर लेटर दिया है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया के एक बयान में कहा गया है कि हाईएस्ट सैलरी पैकेज 25 लाख रुपये प्रति वर्ष है.


इन कंपनियों ने लिया था प्लेसमेंट मे हिस्सा


जेएमआई (JMI) के बयान के अनुसार, कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव करने वाली  कंपनियों में केपीएमजी, बैन कैपेबिलिटी नेटवर्क, एक्सेंचर, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत, न्यूजेन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, श्याओमी, लाइम रोड, सीआरएम नेक्स्ट, टेक महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, इंडिया मार्ट, सियान्स एनालिटिक्स, जेके टायर्स, स्केलर एकेडमी, डिजिटल जलेबी और Byjus शामिल रहीं.


वहीं JMI MBA  ग्रजुएट्स का सिलेक्शन  करने के लिए सभी भर्तीकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए, डॉ. रहाला फारूकी, निदेशक, UPC, JMI ने कहा कि महामारी ने कुछ क्षेत्रों को भारी झटका दिया है, लेकिन दूसरी ओर इसने IT सेक्टर, एडटेक सेक्टर जैसे क्षेत्रों का विकास किया है और इस वजह से प्लेसमेंट के अवसरों में वृद्धि हुई है.


Delhi Liquor News: दिल्ली में रहते हैं तो आप कितनी शराब घर में रख सकते हैं? दिल्ली हाईकोर्ट ने बताई लिमिट


डिस्टेंस मोड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) में डिस्टेंस मोड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 2021-22 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र jmicoe.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जामिया आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है. 


ये भी पढ़ें


 


Delhi News: राष्ट्रपति भवन में Arogya Vanam लोगों को कर रहा आकर्षित, जानिए इसके बारे में सबकुछ