Congress Protest Over Infaltion In Delhi: महंगाई के बढ़ते ग्राफ और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) में गुरुवार को कांग्रेस (Congress) ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary), वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler), पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के नेशनल चेयरमैन उदित राज (Udit Raj) और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभ्रांश राय समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए सिलेंडर लेकर जमकर निशाना साधा.


उदित राज ने सरकार को ऐसे घेरा


कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभ्रांश राय ने विरोध-प्रदर्शन के दरौान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की है कि बीते दो हफ्ते से ज्यादा दिनों में पेट्रोल और डीजल की 10 रुपये से ज्यादा बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि हर रोज सुबह की पहली किरण के साथ महंगाई की लग रहे झटके को रोके जाएं. वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने  भी बीजेपी पर हमला बोला.




उन्होंने ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पर हमला ना करके गांधी परिवार पर व्यक्तिगत हमला करती है. उसे पता है कि गांधी देश में करोड़ों लोगों की उम्मीद हैं. गांधी नाम को खत्म कर बीजेपी अपने राजनीतिक और धार्मिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है. मोदी सरकार को महंगाई की तनिक भी परवाह नहीं और पीएम मोदी तानाशाही प्रवृति को अपना चुके हैं.


Delhi News: मीट बैन के मुद्दे पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने तीनों निगमों के मेयर को जारी किया नोटिस, मांगा ये जवाब


लखनऊ में भी कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से किए सवाल


इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लखनऊ पार्टी के दफ्तर से प्रेस कान्फ्रेंस कर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ के तले दबाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रोज सुबह प्रधानमंत्री तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं. पिछले 16 दिनों में इनके दामों में 14 बार बढ़ोतरी की गई है.


Delhi News: दिल्ली में आज हो सकती है कैब-ऑटो की दिक्कत, CNG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ड्राइवर