Bharata Jodo Yartra: दिल्ली का जिया बैंड बहुत ही पुराना और मशहूर बैंड है. राहुल गांधी की दिल्ली से फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली का मशहूर जिया बैंड भी लगाया गया था. इस बैंड की धुन भी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी. आपको बता दें कि दिल्ली का जिया बैंड 1936 से अपना प्रदर्शन लगातार कर रहा है. जिया बैंड का प्रदर्शन पुराने समय से ही इतना अच्छा रहा है कि आज भी यह बैंड बहुत सारी वीवीआईपी शादियों में और बहुत सारी फिल्म की शूटिंग में भी लगाया जाता है. बहुत सारी फिल्मों में इस बैंड को आप देख सकते हैं.
दिल्ली का यह मशहूर बैंड अभी तक क्रिकेट जगत, राजनीतिक जगत, फिल्म जगत से जुड़ी बहुत सारी हस्तियों की शादियों में लग चुका है. दिल्ली सहित पूरे भारत में इस बैंड का काफी क्रेज है. आज इस बैंड की धुन राहुल गांधी की दिल्ली से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में भी सुनने को मिली. लोगों ने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बैंड की धुन का भी खूब आनंद लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिया बैंड की धुन के साथ कांग्रेस पार्टी के स्लोगन पर नारे लगाए.
यूपी में हुई भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री
आज मंगलवार (3 जनवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा सुबह कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई और व्यस्त बाहरी रिंग रोड से होकर गुजरी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय दिल्ली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है. भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री के बाद पार्टी कार्यकर्ता गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर पर सड़क के दोनों किनारों पर खड़े हो गए और राज्य में प्रवेश करने वाले राहुल गांधी और अन्य 'यात्रियों' का स्वागत किया. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में उत्तर प्रदेश की प्रभारी एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं और उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति में अपने भाई का स्वागत किया. इस दौरान एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी, और सीएलपी नेता आराधना मिश्रा सहित उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता उपस्थित थे.