Dead Body Found Hanging In JNU Campus: दिल्ली (Delhi) का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू (JNU) में एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल यहां कैंपस परिसर में पेड़ से लटका एक शव मिला है. अब, मृतक कौन है ? जेएनयू कैंपस तक पहुंचा ? शव पेड़ से कैसे लटका ? दिल्ली पुलिस इन सवालों का जवाब ढूढने में लग गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 40-45 साल के बीच बताई जा रही है. मरने वाला शख्स पुरुष है और अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.


मौके पर पहुंची क्राइम और फॉरेंसिक टीम


मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम पुलिस को पेड़ से लटके शव की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. जांच में जुटी पुलिस कुछ बोलने से बच रही है वहीं जेएनयू प्रशासन पूरी तरह से खामोश है. विवादित प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को लेकर जेएनयू अक्सर विवादों में रहता है. इस बीच कैंपस परिसर में शव मिलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस ने कहा कि मौके पर क्राइम व फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है, शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


Delhi News: देर रात तीन बजे तक बार खोलने का दिल्ली पुलिस ने किया विरोध, HC ने पूछा- बताइए कैसे बढ़ेंगे अपराध?


कैंपस में बीते दिन आए थे छेड़छाड़ के मामले


बताते चलें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों आई लैंगिक उत्पीड़न की दो घटनाओं ने भी पूरे जेएनयू परिसर को झकझोर कर रख दिया. कुछ दिनों पहले कैंपस के चंद्रभागा हॉस्टल की छत पर वामपंथी संगठन AISA के एक कार्यकर्ता ने जेएनयू की ही एक छात्रा के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. वहीं एक अन्य घटना में एनएसयूआई से संबद्ध और भाषा स्कूल के चीनी भाषा के छात्र पर पूर्वोत्तर भारत की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इन दोनों मामलों में जांच चल रही है.


Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- सबको अपनी पसंद का धर्म चुनने का अधिकार, जबरन धर्म परिवर्तन अलग है