JNU Communists Bharat Chhodo Slogan: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर की दीवारों पर गुरुवार को जाति विशेष को लेकर टिप्पणी की गई थी. अब उसकी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हिंदू रक्षा दल की तरफ से जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार पर कम्युनिस्ट भारत छोड़ो लिखा गया है. इसके अलावा दुनिया के सबसे खतरनाक संगठन ISIS से कम्युनिस्ट की तुलना की गई है. 


वहीं हिंदू रक्षा दल द्वारा परिसर के दीवारों पर हेट स्लोगन लिखते समय फोटो और वीडियो भी बनाया गया है. जिसमें वह कार्यकर्ता नारा लिखते समय जय श्री राम भारत माता के जयकारे व अन्य धार्मिक बोल बोल रहे हैं. हालांकि इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसे साफ कराया गया है.


JNU प्रशासन ने दिए जांच के आदेश 


बता दें कि 30 नवंबर रविवार को जेएनयू परिसर के दीवारों पर जाति विशेष ब्राह्मण बनिया समाज को लेकर विवादित नारे लिखे गए थे. जिसके बाद जेएनयू के कुलपति शांति श्री धूलपुडी ने इस मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे. वहीं आज एक बार फिर हुई इस घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति देखी जा रही है.


कुलपति ने कर्मचारियों और छात्रों से ऐसे मामलों को लेकर परिसर में सतर्क रहने की भी हिदायत दी है. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके और कहा है की ऐसे जातिसूचक शब्दों को विश्वविद्यालय कभी स्वीकार नहीं करेगा और इस पर सख्त कार्रवाई होगी.


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी ये प्रतिक्रिया


इस मामले को लेकर खास तौर पर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं इस मामले पर सियासत भी देखने को मिल रही है. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी वामपंथी छात्र संगठनों पर आरोप लगाया गया है. इसके अलावा राजपूत करणी सेना ने भी इस मामले पर अपना विरोध जताया है.


Delhi MCD Election 2022: वोटिंग से पहले अंतिम तैयारियां, जामा मस्जिद इलाके में पेट्रोलिंग, पुलिस ने लोगों से भी की बातचीत