Delhi Government Rojgar Bazaar Portal: देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. युवाओं की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी को राष्ट्र के लिए एक बड़ी ताकत मानी जा रही है. वहीं देश में युवाओं की ज्यादातर आबादी रोजगार संकट से जूझ रही है. इसी दौर में कई राज्य सरकारों की तरफ से बेरोजगारी संकट को दूर करने के लिए अनेक प्रयास भी किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के तरफ से भी एक पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसमें बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा.


इस पोर्टल पर वह लोग भी जुड़ सकते हैं, जो रोजगार देकर अपने निजी व्यवसाय को गति देना चाहते हैं. इस पोर्टल की शुरुआत करने का प्रमुख उद्देश्य कोरोना संकट के दौरान जिन लोगों की दिल्ली में नौकरी चली गई है, उन्हें रोजगार मुहैया कराना है. केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के नाम से इसकी शुरुआत की गई है, जिसमें राजधानी में बेरोजगारों को रोजगार देने का उद्देश्य निर्धारित है. इसमें सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली के ऑफिशियल वेबसाइट jobs.delhi.gov.in के होम पेज पर जाकर क्रमानुसार सभी जानकारी और विवरण देंगे.


ईमेल आईडी के जरिए भी कर सकते हैं संपर्क
इस वेबसाइट पर आवेदक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करेंगे. अपना नाम, पता और क्वालिफिकेशन को सबमिट करेंगे. साथ ही अपनी योग्यता अनुसार दिए गए जॉब को सलेक्ट करेंगे. इसके अलावा जॉब के निर्धारित क्षेत्र का चयन करेंगे और अंत में अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करके जमा कर देंगे. इसके बाद जो रजिस्ट्रेशन संख्या मिले, उसको सुरक्षित रख लेंगे. वहीं रोजगार संबंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस ईमेल आईडी rojgarbazaar2020@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.


इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी
दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की गई इस पोर्टल के माध्यम से अनेक क्षेत्रों और पदों के लिए नौकरियों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, लैब टेक्नीशियन, चपरासी, अकाउंटेंट, चालक, वेब डिजाइनर, आईटी क्षेत्र, एचआर, ब्यूटीशियन, शिक्षा क्षेत्र, केयरटेकर, कंटेंट राइटर, इवेंट मैनेजमेंट, फोटोग्राफर सहित अनेक क्षेत्रों में उम्मीदवारों को जॉब के अवसर मिल सकते हैं.


आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी
दिल्ली में रोजगार प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर आवेदन करना आवश्यक है, इसलिए सही और प्रमाणित दस्तावेजों की भी जरूरत होगी. उम्मीदवारों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आवश्यक शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आवेदक का मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो और ईमेल आईडी पंजीकरण के लिए अनिवार्य है. दिल्ली सरकार के श्रम और रोजगार विभाग की ओर से शुरू की गई इस मुहिम का प्रमुख उद्देश्य कोरोना संकट के दौरान जिन लोगों की नौकरी चली गई, उन्हें रोजगार प्रदान कराना है. अगर आप भी दिल्ली में रोजगार प्राप्त करने के लिए एक सही अवसर की तलाश कर रहे हैं तो दिए गए वेबसाइट पर जरूर आवेदन करें.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में 1500 करोड़ रुपये का ड्रग्स भट्टी में जलकर खाक, LG वीके सक्सेना ने किया आग के हवाले