Shardiya Navratri 2022: मां शक्ति की उपासना के दिन नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना करने के साथ अलग-अलग मंदिरों के दर्शन भी करते हैं. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर जहां नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है. इस मंदिर को जयंती पीठ और मनोकंपा पीठ भी कहा जाता है.
मां शैलपुत्री का किया गया भव्य श्रृंगार
कहा जाता है कि मां कालका यहां पर स्वयं विराजमान है यह उनका निवास स्थान है. जहां पर भक्त उनके दर्शन के लिए आते हैं और मां कालका श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां कालका का बेहद ही भव्य श्रृंगार किया गया जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे. मंदिर प्रशासन की ओर से शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां के श्रृंगार और आरती की भव्य तस्वीरें साझा की गई.
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
गौरतलब है कि नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. अखंड ज्योत जलाए जाते हैं जिसके लिए मां कालका मंदिर में भी जोत लेने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खासा इंतजाम करती है. इस बार भी यही इंतजाम किए गए हैं. हालांकि मंदिर में पिछले काफी समय से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जिसके लिए मंदिर के मुख्य द्वार के आसपास बनी दुकानों और झुग्गियों को हटा दिया गया है.