Delhi Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के कंझावला केस में अंजलि की दोस्त निधि के पड़ोसियों ने बड़ा खुलासा किया है. सुल्तानपुरी के C9 में रहने वाली निधि की मां के पड़ोसियों ने बताया कि कई साल से अपनी मां से अलग रह रही थी निधि. निधि का अपनी मां से कोई वास्ता नहीं था, सालों से मां के घर नहीं आई थी और भाइयों ने इसे बेदखल कर दिया था. इसके साथ ही निधि की पड़ोसी ने बताया कि पुलिस परसों रात 2 तारीख की रात यहां आई थी फिर इसे लेकर गई.


पड़ोसी ने कहा कि निधि को हल्की सी खरोंच आंख के नीचे आई थी और हाथ पर चोट थी, उसने कुछ बांध रखा था. फिर कल पुलिस इसे लेकर आई है, आगे ये थी पीछे पुलिस थी और फिर न्यूज वाले आए. कंझावला केस की मृतका अंजलि की दोस्त निधि की पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि निधि दोपहर 2 बजे उठती थी और शाम 5-6 बजे निकल जाती थी. तीन दिन तक घर से बाहर रहती थी, फिर घर आती थी. पड़ोसी ने कहा इसके मुंह से कभी अंजली का नाम नहीं सुना था, कभी अंजली को देखा भी नहीं.


भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार


वहीं कल मंगलवार (3 जनवरी) को दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. एंबुलेंस में शव को श्मशान ले जाया गया. इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ चले. “अंजलि को इंसाफ दो” लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.


कार में नहीं बज रहा था कोई गाना


पीड़िता की दोस्त ने दावा किया कि उस कार में कोई गाना नहीं बज रहा था जिसने उन्हें टक्कर मारी थी. इसके साथ ही उसने दावा किया कि ड्राइवर को पता था कि अंजलि पहियों के नीचे घिसटती जा रही है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और उसकी दोस्त के दावों की जांच की मांग की. पुलिस ने कहा कि चश्मदीद के बयान आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण सबूत होंगे.


Delhi Kanjhawala Accident Case: कंझावला पीड़िता के परिजनो से मिलेंगे डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, मंगोलपुरी में मामा के घर करेंगे मुलाकात