Delhi Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के उपमु्ख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला पीड़िता अंजलि के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह दरिंदगी की भयावह घटना है अंदर से व्यक्ति हिल जाता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि युवती 12 किलोमीटर तक घसीटती रही लेकिन कुछ पता नहीं. परिवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा था कि परिवार में कमाने वाली अकेली लड़की थी.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये घटना बहुत दु:खद है. आज मैं परिवार से मिला, लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा. सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए, हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे. मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है.
सीएम केजरीवाल ने किया 10 लाख रुपये मुआवजा का एलान
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला की पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और मुकदमा लड़ने के लिए सबसे अच्छा वकील नियुक्त करने का एलान किया है. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंझावला मामले में टीवी पर दिखाए जा रहे गलत बयानों की मंगलवार को निंदा की और लोगों से कहा कि वे पीड़िता को बदनाम करना बंद करें. बता दें कि कंझावला में 20 साल की अंजली सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे शहर की सड़कों पर करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. इस मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.