Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कंझावला मामले की पीड़िता के परिजनो से मिलेंगे. डिप्टी सीएम आज बुधवार (3 जनवरी) दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़िता के परिवार से मिलेंगे. मनीष सिसोदिया के साथ संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे. परिवार अभी पीड़िता के मामा के घर मंगोलपुरी में मौजूद है और मंगोलपुरी में ही पीड़िता के परिवार से डिप्टी सीएम सिसोदिया मिलेंगे.


इससे पहले कंझावला मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले के लिए सर्वश्रेष्ठ वकील नियुक्त करेगी. सीएम केजरीवाल ने इस घटना की पीड़िता की मां से भी बात की, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.


सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “पीड़िता की मां से बात हुई, बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.”


बता दें कि दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. एंबुलेंस में शव को श्मशान ले जाया गया. इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ चले. “अंजलि को इंसाफ दो” लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. पीड़िता के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते आघात पहुंचने और रक्तस्राव के कारण सिंह की मौत हुई. रिपोर्ट में “यौन उत्पीड़न के कारण चोट पहुंचने” का कोई संकेत नहीं मिला है.


MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में शिखा राय होंगी पीठासीन अधिकारी, जल्द होगा औपचारिक एलान