Delhi Kanjhawala Case: अंजलि, पीड़िता की दोस्त निधि और आरोपियों की कॉल डिटेल दिल्ली पुलिस को मिली, अब खुलेगा राज?
Kanjhawala Accident Case: अंजिल की दोस्त निधि के बयानों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं पीड़िता अंजलि का परिवार भी निधि के बयानों को गलत बता रहा है.
![Delhi Kanjhawala Case: अंजलि, पीड़िता की दोस्त निधि और आरोपियों की कॉल डिटेल दिल्ली पुलिस को मिली, अब खुलेगा राज? Delhi Kanjhawala Accident Case Police collect Call detail Records Victim Friend Nidhi And Accused Delhi Kanjhawala Case: अंजलि, पीड़िता की दोस्त निधि और आरोपियों की कॉल डिटेल दिल्ली पुलिस को मिली, अब खुलेगा राज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/e8549422bc94c5bee09f8f1b4e2acce61672834155305487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Kanjhawala Accident Case: कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला अंजलि, उसकी सहेली निधि और आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटाए हैं. हालांकि अभी इन कॉल डिटेल के रिकॉर्ड्स का विश्लेषण लंबित है जो घटना के समय उनके स्थान की भी पुष्टि करेगा. क्योंकि अंजिल की दोस्त निधि के बयानों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं पीड़िता अंजलि का परिवार भी इन बयानों को गलत बता रहा है. वहीं अंजलि की मां ने निधि के दिए गए बयानों पर कहा कि निधि गलत बता रही है. सारे आरोप गलत है, मैं निधि को नहीं जानती वह मेरे घर कभी नहीं आई. पांच लड़कों ने मेरी बेटी का एक्सीडेंट कर दिया जो मर गई, वह इन सब में शामिल है.
इसके साथ ही अंजलि के मामा ने कहा कि अगर उसने ड्रिंक की होती तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह बात सामने आती. बॉयफ्रेंड वाली बात कही जा रही है वह भी गलत है. लोगों को निधि ने बुलाया था होटल में, निधि के नाम पर एंट्री है. इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. दिल्ली पुलिस ने अब तक तो काम ठीक किया था लेकिन जो यह बयान दे रही है इस लड़की को केस की जड़ तक का पता है कि कहां क्या हुआ था. निधि के बयान को लेकर जो पुलिस काम कर रही हो उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.
भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार
बता दें दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. एंबुलेंस में शव को श्मशान ले जाया गया और इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ चले. “अंजलि को इंसाफ दो” लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.नए साल की रात एक कार ने अंजलि सिंह नामक युवती को टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई थी और युवती का शव कंझावला में मिला था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)