Delhi Kanjhawala Accident LIVE: कंझावला कांड में नया मोड़, परिजनों का दावा- अंजलि की हुई हत्या
Delhi Kanjhawala Accident Live Update: इस मामले को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका की सहेली डर गई थी और दुर्घटना के बाद वह भाग गई.
LIVE
Background
Delhi Kanjhawala Accident Live Updates: कंझावला कांड में मारी गई 20 वर्षीय अंजलि सिंह का कल मंगलवार (3 जनवरी) को अंतिम संस्कार हो गया. इस दौरान काफी भीड़ रही है और पुलिस भी तैनात रही. वहीं अंजलि की दुर्घटना के वक्त स्कूटी पर सवार एक अन्य युवती का दिल्ली पुलिस ने पता लगाकर मंगलवार को उसका बयान दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि यह युवती अंजलि की सहेली है और दुर्घटना में उसे हल्की चोटें आयीं हैं जबकि कार के नीचे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने से अंजलि की मौत हो गई. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह (मृतका की सहेली) डर गई थी और दुर्घटना के बाद वहां से भाग गई.
पुलिस ने बताया कि मृतका की सहेली ने किसी को भी दुर्घटना के बारे में नहीं बताया और उसका पता सीसीटीवी फुटेज की मदद से लगा है. हुड्डा ने कहा, ‘‘अब हमारे पास घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी है और वह पुलिस का सहयोग कर रही है. हम दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कर रहे हैं. यह महत्वपूर्ण बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोषियों को सजा दिलाने में यह महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित होगा.’’ उन्होंने कहा, “जांच अभी चल रही है. यह प्राथमिक स्तर पर है और कई कोणों से जांच की जा रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.”
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने कंझावला और अमन विहार के बीच बनी पुलिस चौकियों से बचने का प्रयास किया और इलाके में घूमते रहे, उन्होंने तीन बार यू-टर्न लिया. पुलिस के अनुसार, युवती अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थी. 31 दिसंबर की रात को उसकी स्कूटी कार से टकरा गई और वह कार के नीचे फंस गई. उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और कंझावला में एक सड़क पर उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला. सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी.
कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा. पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है और उनसे घटना के संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. सभी पांच आरोपियों को सोमवार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि नये साल के अवसर पर पहले वे हरियाणा के मुरथल ढाबा गए थे. वापसी दुर्घटना के वक्त, जब उन्होंने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारी तो वे नशे में थे.
कंझावला केस पर निर्भया की मां का भी आया बयान
कंझावला केस पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मैं अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध करती हूं. जल्द से जल्द परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए और मैं किसी पर आरोप नहीं लगाती लेकिन उस लड़की दोस्त ने अपने बयान में जो कहा है मैं उसका समर्थन नहीं करती.
जंतर मंतर पर AAP का कैंडल-मार्च
दिल्ली के कंझावाला मामले को लेकर जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी का कैंडल-मार्च शुरू होगया है. इससे पहले आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीड़िता रे परिवार से मुलाकात की थी.
कंझावला केस का नया CCTV आया सामने
दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये सीसीटीवी हादसे की जगह से 150 मीटर की दूरी की है. सीसीटीवी में निधि भागती हुई नजर आ रही है. जिसमें टाइम 2 बजकर 2 मिनट का दिख रहा है.
दिल्ली पुलिस को मिली कॉल डिटेल
कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला अंजलि, उसकी सहेली निधि और आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटाए हैं. हालांकि अभी इन कॉल डिटेल के रिकॉर्ड्स का विश्लेषण लंबित है जो घटना के समय उनके स्थान की भी पुष्टि करेगा.
अंजलि की मां ने कहा- निधि को नहीं जानती
कंझावला केस में अंजलि के मां का एक बयान सामने आया है.अंजलि की मां ने निधि के दिए गए बयानों पर कहा कि निधि गलत बता रही है. सारे आरोप गलत हैं, मैं निधि को नहीं जानती, मेरे घर वह कभी नहीं आई.