Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क हादसे में हुई लड़की की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस अब पीड़िता की दोस्त के कॉल रिकॉर्ड को खंगाल रही है, इस केस की जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि कहीं गिरफ्तार आरोपियों में से किसी का पीड़िता की दोस्त से कोई कनेक्शन तो नहीं था. इस एक्सीडेंट के पीछे पीड़िता की दोस्त का हाथ तो नहीं, क्योंकि दोनो के बीच होटल में काफी झगड़ा हुआ था. पुलिस इस जवाब को जानना चाहती है कि पीड़िता की दोस्त ने एक्सीडेंट के बाद पुलिस को फोन क्ंयो नहीं किया.


पुलिस को इस घटना से जुड़ा एक नया सीसीटीवी मिला है, जिसमें पुलिस को पता लगा कि मृतक उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी. क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता एक और लड़की के साथ थी. पुलिस का मानना है कि कि जब हादसा हुआ तो उसकी दोस्त भी उसके साथ थी लेकिन पीड़िता की दोस्त ने एक्सीडेंट के बाद पुलिस को फोन क्यों नहीं किया. 


गाड़ी के एक्सेल में फंस गए थे पैर


इस एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई, लेकिन मृतक के पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गए थे. वहीं दिल्ली पुलिस ने जिस पार्टी प्लेस से लड़की अपनी दोस्त के साथ निकली थी वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.


होटल के बाहर हुआ था झगड़ा


वहीं होटल मैनजेर का दावा है कि वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं. वहीं होटल के रात वाले मैनेजर ने कहा कि मैंने सिर्फ रूम दिया था, 104 कमरे नंबर में रुकी थीं, फिर मैं चला गया, नीचे उनका झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों लड़कियां आपस में झगड़ रही थी.


Watch: कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, स्कूटी पर अकेली नहीं थी लड़की, कौन था दूसरा सवार?