Delhi Kanjhawala case: नये साल के पहले दिन सुल्तानपुरी में अंजलि (Anjali) की हत्या का मामले ने दिल्ली सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. दस दिन बाद भी दिल्ली पुलिस (Delhi police) हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है. एक तरफ कंझावला केस को लेकर अदालत में सुनवाई जारी है तो दूसरी तरफ अंजलि के परिवार वालों को सुल्तानपुरी थाने के बाहर धरना जारी है.अंजलि के परिजनों की मांग है कि थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे.
दूसरी तरफ पुलिस पुख्ता सबूतों के अभाव में ऐसा करने को राजी नहीं है. इससे नाराज अंजलि के परिवार ने साफ कर दिया है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
अंजलि केस में निधि सबसे अहम गवाह
बता दें कि साल 2023 के पहले दिन कंझावला में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद लगभग 12 किलोमीटर घसीटे जाने से अंजलि की मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ था कि घटना के समय अंजलि के साथ स्कूटी पर निधि थी. दिल्ली पुलिस ने इस केस में निधि को सबसे बड़ा गवाह मानकर चल रही है.
दूसरी तरफ निधि ने अंजलि सिंह पर शराब पीने का आरोप लगाया और कहा कि नशे में होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी. कंझावला केस में नया मोड़ नवीन की एंट्री से आ गया.पार्टी के दौरान होटल में मौजूद नवीन ने बताया कि अंजलि और निधि के बीच हाथापाई हुई थी. इस मामले में निधि ने पुलिस से हाथापाई वाली बात छुपाई थी.
इस मामले में 7 जनवरी को खुलासा हुआ कि मृतका अंजलि की दोस्त निधि को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अंजलि की मौसी ने बयान दिया कि निधि के ड्रग्स मामले की जानकारी नहीं थी. इस बात का जिक्र तक कभी नहीं हुआ. अंजलि के मामा ने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती बहन की कंडीशन ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona News: साल 2023 में दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, 24 घंटे में सामने आए कोविड के 8 नए केस