Delhi Kanjhawala Case: एक घर, दो मर्डर! सामने आया अंजलि की मां का दर्द
Delhi Kanjhawala Accident Case: अंजलि की मां ने एबीपी से बातचीत में बताया कि घर के बाकी सदस्यों की सुरक्षा को भी खतरा है.
Delhi Kanjhawala Case: सुल्तानपुरी के कंझावला कांड का सच परत-दर-परत सामने आने का सिलसिला जारी है. अंजलि की तथाकथित हत्या के बाद उसकी मां ने एक बार फिर एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि इससे पहले मेरे पति की हत्या हुई थी. अब मेरी बेटी को मारा गया है. मेरे पति के मर्डर को पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था. मेरी बेटी के मर्डर को पुलिस एक्सीडेंट बता रही है. मेरे घर के बाकी सदस्यों की सुरक्षा को भी खतरा है. मेरे घर में बेटियां हैं. इस मामले की सीबीआई जांच करे.
दरअसल, दिल्ली में नये साल के पहले ही दिन एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. एक कार पर सवार पांच युवकों ने सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को टक्कर माद दी. कार सवार युवकों ने महिला के शव को करीब कई किलोमीटर तक घसीटते हुए दूर ले गए. इस मामले में पुलिस ने मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
प्लानिंग के तहत हुई अंजलि की हत्या!
बता दें कि बलेनो कार से पहले एक्सीडेंट और बाद में 20 वर्षीय लड़की के साथ जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसे के वक्त अंजलि के साथ मौजूद उसकी दोस्त निधि ने भी पुलिस को अहम जानकारी दी है. निधि की मां सुदेशी देवी ने भी एबीपी न्यूज से बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं. एक्सीडेंट के बाद निधि अपनी मां के पास गई थी.
सुदेशी देवी के मुताबिक निधि ने बताया कि अंजलि को जानबूझकर मारा गया और निधि को भी मारने की कोशिश हुई. उन्होंने निधि पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी. सुदेशी देवी ने बताया कि निधि घबराकर वहां से भाग गई थी और मेरे पास आकर खूब रोई थी, निधि ने आकर कहा कि एक्सीडेंट हो गया है बहुत बड़ा.
यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की CBI जांच की मांग, कहा- दिल्ली पुलिस के एक्शन से नहीं संतुष्ट