Kanjhawala Accident: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में 1 जनवरी की रात एक 20 साल की युवती के साथ हुए दर्दनाक और जघन्य अपराध में मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस के पीसीआर सिस्टम को मजबूत करते हुए दिल्ली पुलिस को आधुनिक, संवेदनशील और प्रोत्साहित करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक और जघन्य घटना में, चश्मदीद गवाहों ने दिल्ली पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर कई कॉल किए लेकिन कथित तौर पर कई घंटों तक कोई पीसीआर वैन मौके पर नहीं पहुंची.


युवती को 12 किलोमीटर तक घसीटा


बता दें कि 1 जनवरी की रात दिल्ली की सड़कों पर एक स्कूटी सवार युवती की स्कूटी की कार से टक्कर हुई. जिसके बाद कार सवारों ने वहां से भागने के लिए कार को बैक किया और वहां से तेजी से निकल गए. इसी दौरान युवती उनकी गाड़ी के नीचे फंस गई और कथित रूप से लगभग 12 किलोमीटर तक वैसे ही फंस कर सड़क पर खींची गई. जिससे उसकी मौत हो गई, फिर इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका.


महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमिटी गठित करने की मांग


इस पूरे मामले में DCW अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था. वहीं अब उन्होंने चिट्ठी लिख कर गृह मंत्रालय को महिला सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल कमिटी के गठन करने की मांग की है, जिसमें गृह मंत्री, एलजी, सीएम, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और DCW अध्यक्ष को शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने इन मामलों में दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय किये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली में दिल्ली पुलिसकर्मियों की कमी है और इसके लिए 66 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती किए जाने की जरूरत है.


कागजों में ही रह गईं भर्तियां


स्वाति मालीवाल ने बताया कि इससे पहले पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए उन्होंने 2 बार अनशन किया था. जिसके बाद 3 हजार पुलिस भर्ती सैंक्शन हुई थी, लेकिन ये आदेश कागजों में ही रह गया. अब तक भर्तियां नहीं हुई.


'निर्भया' कांड से अब तक नहीं बदले हालात


DCW अध्यक्ष ने गृह मंत्रालय को 'निर्भया' कांड की याद दिलाते हुए कहा है कि तब से अब तक कुछ भी नहीं बदला है. दिल्ली में औसतन प्रतिदिन  6 से अधिक रेप की घटनाएं हो रही हैं. यहां तक कि राजधानी में एक 8 महीने के बच्चे और 90 साल की एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया है.


कानून व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत 


DCW अध्यक्ष ने बताया है कि देश इस साल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है और सरकार को राजधानी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि हमें इस साल राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ क्रूर अपराधों को समाप्त करने के लिए मजबूत कदम उठाने का संकल्प लेना चाहिए.


Noida Flat: नोएडा अथॉरिटी बेचेगी 338 फ्लैट, जानें कीमत-जगह सहित पूरी जानकारी