Delhi Kanjhawala Case: 'इस तरह का केस पहली बार देखा...', कंझावला मामले पर फॉरेंसिक अधिकारी का आपको जरूर जानना चाहिए
Kanjhawala Case: एफएसएल अधिकारी एसके गुप्ता ने कहा कि इस मामले को प्रायोरिटी पर रखा गया है. इस केस में दो स्पेशल टीमें बनाई गई हैं और इन टीमों ने सोमवार को इस केस का एग्जामिनेशन किया था.
![Delhi Kanjhawala Case: 'इस तरह का केस पहली बार देखा...', कंझावला मामले पर फॉरेंसिक अधिकारी का आपको जरूर जानना चाहिए Delhi Kanjhawala Case FSL Officer Statement Over Accused Blood Sample Delhi Kanjhawala Case: 'इस तरह का केस पहली बार देखा...', कंझावला मामले पर फॉरेंसिक अधिकारी का आपको जरूर जानना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/4e74bb2f0d7ac1fa09ea78a723ab8d641672837967438487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली का कंझावला केस अब पेचीदा होता जा रहा है, अब इस मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) अधिकारी भी एक बयान सामने आया है. एफएसएल रोहिणी के क्राइम सीन मैनजमेंट यूनिट के एचओडी एसके गुप्ता ने एबीपी न्य़ूज को बताया कि सभी आरोपियों के ब्लड सैंपल की भी जांच हो रही है. आरोपियों के ब्लड सैंपल एफएसएल की लैब में जमा हुए हैं और उसकी रिपोर्ट एफएसएल देगी. एफएसएल अधिकारी ने कहा इस तरह का घसीटने का मामला पहली बार देखा गया है, इस तरह के केस पहले नहीं आए हैं.
एफएसएल अधिकारी एसके गुप्ता ने कहा कि इस मामले को प्रायोरिटी पर रखा गया है. इस केस में दो स्पेशल टीमें बनाई गई हैं और इन टीमों ने सोमवार को इस केस का एग्जामिनेशन किया था. टीम ने दोनों ही वाहनों का एग्जामिनेशन किया है, इसके साथ ही जहां स्कूटी मिली वहां भी गए और जहां बॉडी मिली वहां भी. आज भी हमारी टीम को पुलिस ने कॉल किया था और हमारी टीम आज भी गई हुई है.
पुलिस की लापरवाही की भी हो रही जांच
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने कहा कि अभी इन्क्वायरी चल रही है. जब तक सारी चीजें एनालिसिस न कर ली जाएं कुछ नहीं बोल सकते हैं. सभी के सवाल का जवाब जांच के बाद दिया जाएगा, पुलिस की लापरवाही की भी जांच चल रही है. इसके साथ ही शालिनी सिंह ने कहा कि मीडिया में जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सबको एनालिसिस किया जा रहा है. सभी फैक्ट चेक किए जा रहे हैं और जो भी रिपोर्ट होगी MHO को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और सहेली के दावों की भी जांच की मांग की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)