Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में पीड़िता के मामा ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की नहीं हुई पुष्टि, आज ही होगा अंतिम संस्कार
Delhi Girl Dragged: कंझावला मामले में पीड़िता के मामा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मौत घसीटे जाने से हुई है और हम शव को घर ले जा रहे हैं.
Kanjhawala Case Post Mortem: कंझावला मामले में पीड़िता की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट परिवार वालों को दिखा दी है. वहीं पीड़िता के मामा ने कहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मौत घसीटे जाने से हुई है, रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हम शव को घर लेकर जा रहें हैं और आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पीड़िता का शव मोर्चरी से भी परिजनों को सौंप दिया गया है. इससे पहले सूत्रों ने भी कहा था कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ और उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं थे.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडकल बोर्ड ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था और इस टीम में तीन डॉक्टर शामिल थे. कंझावला में 20 साल की युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही इन लोगों को कोर्ट में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था.
अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी- दिल्ली पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सुल्तानपुरी की घटना में एक नया तथ्य सामने आया है, जिसके अनुसार घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसके मुताबिक घटना के समय वो थी और उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो उठ कर वहां से चली गई थी. अब हमारे पास एक चश्मदीद है. वे पुलिस का सहयोग कर रही है और उसका बयान लिया जा रहा है. ये आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा. दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.