Delhi Kanjhawala Case: कंझावला के दर्दनाक कांड के बाद पुलिस ने परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया? अंजलि की मां ने दिया बयान
Kanjhawala Death Case: कंझावला केस की पीड़िता अंजलि के परिजनों ने भी निधि के बयानों को गलत बताया है और सभी आरोपों को खारिज किया है. वहीं निधि की मां ने कहा कि मेरी बेटी पर जो आरोप लगे हैं वे झूठे हैं.
Kanjhawala Girl Murder Case: दिल्ली के कंझावला केस में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. इसी बीच पीड़िता अंजलि की मां का भी एक बयान आया जो दिल्ली पुलिस के लिए दिया है. पीड़िता अंजलि की मां ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस ने हमें पहली सूचना सुबह 7.30 बजे दी जो एक फोन पर मिली थी. अंजलि की मां ने कहा कि पुलिस हमारे घर नहीं आई, हमें कंझावला थाना आने को कहा. इसके बाद में गाड़ी भेजी और पहले कंझावला थाने लाई फिर सुल्तानपुरी थाने लाकर खड़ा कर दिया.
वहीं इस समय पीड़िता अंजलि की दोस्त निधि के बयानों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अंजलि के परिजनों ने भी निधि के बयानों को गलत बताया है और सभी आरोपों को खारिज किया है. पीड़िता की सहेली निधि ने अपने बयान में कहा था कि उस रात अंजलि ने शराब पी रखी थी और उसने स्कूटी चलाने की जिद की थी. वहीं निधि की मां ने अपने बेटी के बयानों को लेकर कहा कि वह बहुत घबराई हुई थी और उसने मुझे बताया कि कुछ लोगों ने उसकी दोस्त के ऊपर कार चढ़ा दी है. उन्होंने उसके साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन वह भाग गई. निधि की मां ने कहा कि मृतक की मां ने मेरी बेटी पर जो आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई अंजलि की दोस्त निधि
इस केस में निधि चश्मदीद गवाह है और इसे लेकर एक सीसीटीवी भी सामने आया था. फुटेज में दिखा कि पीड़ित युवती की सहेली ने हुडी वाला लाल रंग का स्वेट शर्ट पहना हुआ था, इस फुटेज में वह अपने घर के दरवाजे को पैर से पीटती नजर आ रही है. इस सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित युवती देर रात करीब 1.45 बजे नए साल की पार्टी के बाद होटल से निकलती दिखी. कई सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पता लगाया कि पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी और दुर्घटना के बाद भाग गई.