Delhi CM Arvind Kejriwal on Kanjhawala Case: दिल्ली में कंझावला में लड़की के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे शर्मनाक हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि, "कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है." सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी."


बता दें कि बीते दिनों नशे की हालात में 5 लड़कों ने घर से आफिस जा रही एक 20 साल की लड़की की स्कूटी को कार से टक्कर मार दी. जिसके बाद आरोपियों ने नशे में लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच कार से लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक लड़की पहचान अंजली सिंह के रुप में हुई है. वह पेशे से एक इवेंट आर्गनाइजर थीं. जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मामले को मामले को शर्मनाक बताते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.






 


दिल्ली के एलजी भी दे चुके हैं बयान
इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि आज सुबह कंझावला सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपराधियों की राक्षसी प्रवृत्ति की संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं. एलजी ने विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ इस मामले की निगरानी कर रहा हूं. आरोपियों को पकड़ लिया गया है.


उपराज्यपाल ने अपने संदेश में आगे कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाए, इसको सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अवसरवाद का सहारा न लें. आइए मिलकर एक अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज की दिशा में काम करें.






 


यह भी पढ़ें:


Gurugram News: गुरुग्राम में दुकानदार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या