Kanjhawala Girl Murder Case: दिल्ली के कंझावला केस को कई दिन बीत गए हैं और इस केस में हर दिन नया मोड़ आता जा रहा है. इसी बीच अब पीड़िता अंजलि की दोस्त निधि की मां सुदेश का भी बयान सामने आया है, निधि की मां ने उस रात बेटी के साथ हुई घटना के बारे में बताया है. चश्मदीद निधि की मां सुदेश ने कहा कि निधि 3 बजे घर आई थी और वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी. निधि की मां ने कहा कि अंजलि की मां गलत बोल रही हैं. निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है और उस लड़की को मारा गया है. वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चला रहे थे.


वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी आरोपियों के साथ अंजली की दोस्त निधि का भी नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. इसके साथ ही किसी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच करवाने की भी मांग उठाई. आप (AAP) विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LG विनय कुमार सक्सेना की पुलिस तो अपराधियों को बचाने में लगी हुई है. LG को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि कोई काबिल व्यक्ति उनकी जगह आ सके और दिल्ली की कानून व्यवस्था को सुधार सके.


इस केस में 18 टीम कर रहीं हैं काम


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं और हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं. हमारी टीम छापेमारी कर रही है हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था और पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है.


Delhi Kanjhawala Case: अंजलि और निधि के आरोपियों से कनेक्शन के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब, किया ये बड़ा दावा