Delhi News: 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. कावड़ यात्रा में देश की राजधानी से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और हर साल भोले के भक्त कावड़ लेकर दिल्ली से उत्तराखंड की ओर बढ़ते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने कावड़ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. श्रद्धालु kavad.delhipolice.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से पहली बार कावड़ यात्रा के लिए यह पंजीकरण व्यवस्था शुरू की गई है.
दिल्ली पुलिस के पास होगी श्रद्धालुओं की जानकारी
कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है और इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने इसके लिए पंजीकरण व्यवस्था शुरू की है. यह पहली बार है जब कावड़ यात्रा के लिए दिल्ली पुलिस की पंजीकरण व्यवस्था शुरू की गई है दिल्ली पुलिस का कहना है कि पंजीकरण व्यवस्था के चलते दिल्ली पुलिस के पास यात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं की जानकारी होगी. जिससे कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी.
14 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा
यात्रा शुरू करने से पहले या यात्रा के दौरान कावड़ लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को यदि कोई समस्या आती है तो पंजीकरण हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस के पास उस श्रद्धालु की पूरी जानकारी होगी. जिससे दिल्ली पुलिस श्रद्धालु के पास जरूरत पड़ने पर पूरी मदद पहुंचा सकेगी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस पूरी कावड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी इंतजामों पर नजर रखेगी. इस साल कावड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है ऐसे में सभी श्रद्धालुओं का डाटा बैंक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के पास मौजूद होगा.
Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के ताजा रेट
दिल्ली पुलिस डीसीपी ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस डीसीपी, पीआरओ सुमन नलवा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कावड़ यात्रा के लिए श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन के माध्यम से kavad.delhipolice.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उनका कहना है कि यह सुविधा कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी दुर्घटना के समय भक्तों की पहचान और उन तक सुरक्षा मुहैया कराने में दिल्ली पुलिस की मदद करेगी. दिल्ली पुलिस पूरे भारत में सभी संवेदनशील घटनाओं से अवगत हैं और सतर्क हैं. ऐसे में इस पवित्र सावन महीने और कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारू व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस तमाम उपाय कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस सभी भक्तों के लिए एक सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना करती है.