Watch: दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट में दो वकीलों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल
Delhi News: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में मारपीट से संबंधित वीडियो मामले में दोनों वकीलों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बजाय बार एसोसिएशन में इसे उठाने का फैसला लिया था.
Delhi Karkardooma Court News: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma SEM Court) में तीन दिन पहले क्लाइंट के मसले को लेकर वाद विवाद ज्यादा बिगड़ने के बाद दो वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. उस समय पुलिस (Delhi Police) और अन्य वकीलों ने मामले को शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार से इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने हिसाब से बयान भी दे रहे हैं.
एक्स पर साझा वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली के कड़कड़डूमा एसईएम कोर्ट में कुछ वकील आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसा रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग मारपीट को शांत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली कड़कड़डूमा एसईएम कोर्ट में मारपीट की घटना को लेकर वायरल वीडियो 20 जुलाई 2024 की है.
Purportedly at Karkardooma today. I am really impressed with the physical prowess of these young lawyers. 😲 pic.twitter.com/THqUajWioC
— sanjoy ghose (@advsanjoy) July 22, 2024
वकीलों का MLC कराने से इनकार
इस घटना की सूचना मिलने के बाद 20 जुलाई को शकरपुर थाना पुलिस की टीम एसईएम कोर्ट पहुंची थी. जांच अधिकारी को इस मामले में जानकारी मिली कि दो वकील क्लाइंट से जुड़े मामले को लेकर झगड़ रहे थे. पुलिस ने दोनों वकीलों से मेडिकल जांच (MLC) कराने को कहा था, लेकिन दोनों पक्षों के वकीलों ने इससे इनकार कर दिया.
बार एसोसिएशन में मुद्दा उठाने का चुना विकल्प
दोनों वकीलों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराने से भी मना कर दिया था. शकरपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बदले, दोनों ने बार एसोसिएशन के समक्ष इस मसले को उठाने का विकल्प चुना था.
'...इससे तनाव पैदा होगा', केंद्र और BJP को कपिल सिब्बल ने किस मामले पर दी नसीहत