Delhi-Kathmandu Bus Service: कोरोना वायरस महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद दिल्ली-काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से फिर शुरू हो रही है. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के उप प्रमुख महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आरएस मिनहास ने बताया कि दिल्ली-काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से आंबेडकर बस टर्मिनल से सुबह 10 बजे चलेगी और इसको लेकर सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई है.
कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
डीटीसी ने बस के संचालन के लिए स्काइलाइन इंडिया (मोटर्स) प्रा लि के साथ समझौता किया है. अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नवीन कोविड-19 प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. भारत और नेपाल के राजधानी शहरों को जोड़ने वाली यह बस सेवा नवंबर 2014 में शुरू की गई थी. मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को इसे बंद कर दिया गया था.
दिखाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को यात्रा से पहले वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. साथ में पिछले 72 घंटे के अंदर किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी लानी हो. उन्होंने कहा कि अगर यात्री दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहता है तो उसे बस में चढ़ने नहीं दिया जाएगा.
इतना है किराया
बतादें कि बस दिल्ली और काठमांडू के बीच की 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद और फैजाबाद में और नेपाल में मुगलिंग में रुकती है. डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले टिकट का किराया 2300 रुपये था जिसे बढ़ाकर करीब 2800 रुपये कर दिया गया है.
शुक्रवार को दिल्ली के लिए करेगी प्रस्थान
उन्होंने बताया कि बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होगी है और काठमांडू से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. बस सीमा शुल्क जांच के लिए भारत नेपाल सीमा पर सोनौली पर रूकेगी.
ये भी पढ़ें
Ayodhya News: कल अयोध्या आएंगे 11 बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सीएम योगी करेंगे अगुवानी
UP Election: 'फर्क साफ है', बीजेपी ने चुनावी वीडियो जारी करते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना