Delhi News: कठपुतली कॉलोनी के निवासी चाहते हैं कि पीएम मोदी सौंपे उनके सपनों के घर की चाबी, घरों में मिलेंगी ये सुविधाएं
Delhi News: इन बहुमंजिले अपार्टमेंट में आरओ पानी, हाई स्पीड डाटा, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इसमें पानी को 100 फीसदी रिसाइकिल किया जाएगा. इस परियोजना को पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है.
दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी परियोजना के लाभार्थियों ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. कॉलोनी के निवासियों ने अपने सपनों के घर की चाबी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया. इस परियोजना के तहत कमजोर आय वर्ग (EWS) के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर 700 से अधिक घर बनाए जा रहे हैं. इसे भारत सरकार और रहेजा डेवलपर्स ने मिलकर बनाया है.ये घर अब बनकर तैयार हैं.
कठपुतली कॉलोनी के घरों में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
इन बहुमंजिले अपार्टमेंट में आरओ पानी, हाई स्पीड डाटा, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इसमें पानी को 100 फीसदी रिसाइकिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' की अपील पर स्वतंत्रता दिवस पर इन अपार्टमेंट को तिरंगे रंग की लड़ियों से सजाया गया था.
कठपुतली कॉलोनी स्लम निवासी एसोसिएशन के प्रमुख पतासी भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कॉम्पलेक्स का जल्द उद्घाटन करने की अपील की. उन्होंने रहेजा डेवलपर्स से इस परिसर के फ्लैटों को उन लोगों को सौंपने की अपील की जो गरीबी और अभाव में कठपुतली कॉलोनी में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग अपने नए घर में जाने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं कठपुतली कॉलनी के निवासी
पतासी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हमने इस परियोजना पर कड़ी मेहनत की है. अपना घर होने का सपना देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात सुनी और रहेजा डेवलपर्स ने इस परियोजना पर काफी काम किया है. हमें विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने वाली हैं. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे हमारे घर की चाबी सौंपने आएंगे.हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमे हमारे सपनों के घर की चाबी सौंपने की अपील करते हैं.
इस कॉलोनी की निवासी शानों ने बताया कि पहले हम झुग्गियों में रहते थे, वहां चारो तरफ गंदगी थी. आज हमारे पास अच्छी सुविधाए हैं. इस परिसर को बनाने और हमारे अपने घर के सपने को साकार करने के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और रहेजा जी के आभारी हैं.
किस बिल्डर्स ने बनाया है कठपुतली कॉलोनी
कठपुतली कॉलोनी के निवासियों के साथ रहेजा डेवलपर्स के सीएमडी नवीन रहेजा ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया. वो कहते हैं, ''हमें सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिला. झुग्गीवासियों के सपनों के घर को साकार करने के लिए हमने मिलकर काम किया.अगर सभी पक्ष मिलकर काम करें तो हम देश को झुग्गी-झोपड़ी से मुक्त बना सकते हैं.हमने सभी लाभार्थियों को आरओ वॉटर और इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल कठपुतली कॉलोनी के सभी लाभार्थियों को उनका घर मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें
Independence Day: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- 'फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्तखोरी नहीं'
Independence Day 2022: दिल्ली में सम्मान के साथ तिरंगा झंडे को इकट्ठा करेगी MCD, कैंपेन शुरू