Delhi Katra Expressway Update: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और अगले छह महीने में इस पर वाहनों के फर्राटे भरने की उम्मीद जताई जा रही है. खरखौदा से सटे झज्जर के गांव जसोरखेड़ी से शुरू होने वाले दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का सोनीपत जिले में पड़ने वाले पैकेज एक और पैकेज दो का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है. डेढ़ सौ किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस हिस्से और मार्च 2024 तक खोलने की योजना है. इसे मार्च 2024 तक जम्मू और जून 2025 तक कटरा तक पूरा किया जाना है.


120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकेंगी गाड़ियां


इस एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस तरह से डिजाईन किया है कि इस पर वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटे भर सकेंगे. जिससे कटरा तक पहुंचने का समय 40 फीसदी तक कम होकर महज छह घंटे हो जाएगा, जबकि वर्तमान में दस घंटे तक का समय लग रहा है. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे को चार लेन वाला बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसे आठ लेन का बनाये जाने की योजना है. इसी वजह से दोनों लेन के बीच में 20 मीटर की जगह खाली छोड़ी गई है.


सोनीपत में बनाये जा रहे तीन आधुनिक एमिनिटीज हब


बात करें सुविधाओं की तो इस एक्सप्रेसवे पर विदेश की तर्ज पर एमेनेटिज हब बनाए जाएंगे, जहां खानपान, वाहनों की रिपेयरिंग, पेट्रोल पंप पर सीएनजी और ईवी चार्जिंग के साथ ही रेस्ट रूम की भी सुविधा होगी. इसके अलावा, आपात सहायता के लिए इस एक्सप्रेसवे 24 घंटे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, ट्रॉमा सेंटर और ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी. सोनीपत में तीन जगह इस तरह के एमेनेटीज हब बनाए जा रहे हैं. इनमें पहला रूखी, दूसरा नूरनखेड़ा और तीसरा छावड़ी गांव के पास बनेगा.


39 हजार करोड़ है परियोजना की लागत


बता दें कि कुल 21 पैकेज वाले इस परियोजना के 5 पैकेज का हरियाण में निर्माण हो रहा है. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 39 हजार करोड़ है, जबकि इसकी कुल लंबाई 670 किलोमीटर की है. इसमें से मुख्य एक्सप्रेसवे 570 किलोमीटर का है जो जसोरखेड़ी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 397.712 किलोमीटर औऱ गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एकप्रेसवे 122.288 किलोमीटर लंबा होगा. वहीं नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड स्पर 99 किलोमीटर का होगा. इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली से कटरा तक जाना आसान हो जाएगा, जिसका सबसे ज्यादा फायदा माता वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को होगा.


ये होंगे फायदे



  • 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, छह घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे.

  • दिल्ली वाया सोनीपत एनएच 44 पर वाहनों का दबाव कम होगा.

  • चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए नया रास्ता मिलेगा.

  • सोनीपत में पांच जगह पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी.


G20 Summit 2023: जी-20 की बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ साइबर अटैक, इसके पीछे कौन?