Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया ई-साइकिलों पर सब्सिडी देने का ऐलान, इन 5 मॉडलों की खरीद पर मिलेगी बंपर छूट
Delhi: फिलहाल ई-साइकिलों के 5 मॉडलों पर ही छूट दी जाएगी, जबकि पहली 1 हजार साइकिल की बिक्री पर अतिरिक्त 2 हजार रुपए की छूट दी जाएगी.
![Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया ई-साइकिलों पर सब्सिडी देने का ऐलान, इन 5 मॉडलों की खरीद पर मिलेगी बंपर छूट Delhi: Kejriwal government announced subsidy on e-cycles, Discounts will be available on these five models Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया ई-साइकिलों पर सब्सिडी देने का ऐलान, इन 5 मॉडलों की खरीद पर मिलेगी बंपर छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/8b24d7b4882975bc83bd98760425d0a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Subsidy on E-cycle in Delhi: पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से रुझान बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने भी ई-वाहन निर्माता कंपनियों से किफायती वाहन बनाने का आग्रह किया है.इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों के अलावा अब ई-साइकिलों पर भी सब्सिडी देने का ऐलान किया है. जी हां, सरकार ई-साइकिल की खरीद पर 5 हजार रुपए तक की सब्सिडी देगी. हालांकि सरकार ने फिलहाल ई-साइकिल के 5 मॉडलों पर ही सब्सिडी देने का ऐलान किया है, इन साइकिलों की कीमत भी जारी कर दी गई है. इसमें से पहली एक हजार साइकिल की बिक्री पर 5 हजार रुपए की सब्सिडी के साथ 2 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में ई-साइकिल की डिमांड में भारी उछाल की उम्मीद की जा रही है.
ई साइकिलों पर छूट देने वाला पहला राज्य बना दिल्ली
इस के साथ दिल्ली ई-साइकिलों पर सब्सिडी देने वाला पहला राज्य बन गया है. बता दें कि ऑन रोड सबसे सस्ती साइकिल 23 हजार 499 जबकि सबसे महंगी साइकिल 47 हजार 499 की होगी. केजरीवाल सरकार ने हीरो की एफ6आई और वीन कार्गो मॉडल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. एफ6आई एक बार चार्ज होने पर 45 किमी, जबकि वीन कार्गो एक बार चार्ज होने पर 52 किमी की दूरी तय करेगी.
सरकार साइकिल के जिन मॉडलों पर सब्सिडी देगी उनकी जानकारी इस प्रकार है
हीरो लेक्ट्रो सी6 कीमत- 27,499, रेंज- 33.72 किमी
हीरो लेक्ट्रो सी8आई- कीमत 32,499, रेंज- 29.95किमी
हीरो लेक्ट्रो एफ6आई, कीमत 47,499, रेंज- 45 किमी
हीरो लेक्ट्रो सी 5, कीमत 23,499, रेंज- 28.54 किमी
हीरो लेक्ट्रो वीन काग्रो, कीमत- 34,999, रेंज- 52.72 किमी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)