Delhi News: प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, जानें- क्या है दिल्ली सरकार की योजना और किसे होगा फायदा
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के कर्मचारियों के लिए बड़े सौगात का एलान किया है. केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने वाले दिल्ली सरकारी कर्मचारी को यह वाहन मासिक किस्त (EMI) पर मुहैया कराएगी.
![Delhi News: प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, जानें- क्या है दिल्ली सरकार की योजना और किसे होगा फायदा Delhi Kejriwal government's big gift to Delhiites, will give subsidy to those who buy electric two-wheelers Delhi News: प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम, जानें- क्या है दिल्ली सरकार की योजना और किसे होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/212e7c14fc9c55093378185a2f8eabcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के कर्मचारियों के लिए बड़े सौगात का एलान किया है. केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने वाले दिल्ली सरकारी कर्मचारी को यह वाहन मासिक किस्त (EMI) पर मुहैया कराएगी. दिल्ली में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्लान बनाया है.
दिल्ली के कर्मचारियों को होगा फायदा
केजरीवाल सरकार ने ई-साइकिल को बढ़ावा देने के लिए गुरूवार को एक प्रमुख योजना की भी घोषा की. इसके तहत पहले 10 हजार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीददारों को 5500 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार वाणिज्यिक इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15000-15000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
EMI चुनने का होगा विकल्प
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली सरकार के तहत करीब दो लाख से अधिक कर्मचारी कार करते हैं. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक टूव्हीलर योजना से आम जनता को ऐसे वाहन लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को उनके विभाग के जरिए इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने का बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा कर्मचारियों के पास डाउन पेमेंट करने या EMI चुनने का भी विकल्प होगा.
आपको बता दें कि दिल्ली में नए वाहनों के रजिस्टर्ड में दो तिहाई संख्या टूव्हीलर (स्कूटर और बाइक) की है. इसे देखते हुए यह महत्वपूर्ण होगा कि राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए इसे हिस्से में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर के आने से प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: आनंद पर्वत और आजाद मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)