Delhi Kidnapping Case: दिल्ली (Delhi) में पुलिस (Police) ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को 2 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है. साथ ही आरोपी को दिल्ली छोड़ने से पहले गिरफ्तार करते हुए लड़की को सकुशल बरामद भी कर लिया. दरअसल 17 मार्च को एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी 11 साल की बेटी बंगाली मार्केट (Bengali Market) से लापता है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और बाराखंभा रोड थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई.
अपहरण के इस मामले को जल्दी से जल्दी सुलझाने के लिए नई दिल्ली डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कई ट्रैकिंग टीमों का गठन किया था. पुलिस ने संबंधित जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़की एक ऑटो रिक्शा में सवार थी. इसके बाद इंस्पेक्टर मौसम गनी और एसआई उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूर्वी दिल्ली इलाके में पैसिफिक मॉल के पास से आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही.
बच्ची के साथ छेड़खानी का भी आरोप
पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्ची को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी 72 साल के रघु नाथ के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि बच्ची उसके ऑटो रिक्शा में नई जगहों पर घूमने के लिए बैठी थी. शख्स पर बच्ची के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगा है. आरोपी ने गलत नीयत से बच्चे को हरिद्वार ले जाने की योजना बनाई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, यहां चेक करें ताजा रेट