Delhi Man Dies Due To Electric Shock: दिल्ली में मानसूनी बारिश का सि​लसिला शुरू होने के बाद से करंट लगकर लोगों के मरने का क्रम जारी है. गुरुवार को एक बार फिर प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक शख्स की करंट लगने से मौत की सूचना सामने आई है. थाना पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को प्रेम नगर के किराड़ी में बारिश का पानी घर में घुसने से 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. प्रेम नगर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है. 






ई-रिक्शा के संपर्क में आने से मासूम की मौत


इससे पहले उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके जेजे बस्ती में करंट से सात साल के मासूम की मौत की सूचना सामने आई थी. यह घटना चार्जिंग में लगे ई-रिक्शा के संपर्क में आने से हुई थी. सात वर्षीय मासूम को चार्जिंग में लगे ई-रिक्शे को छूने से करंट लग गया. ई-रिक्शा में खुले तार होने के कारण करंट दौड़ रहा था, जिसकी वजह ये घटना हुई. बच्चे को करंट लगते ही लोग पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इससे पहले शालीमार बाग इलाके के अशोक विहार स्थित डीएसआईडीसी के नाले में गिरने से आठ साल के बच्चे की डूबकर मौत होने की सूचना सामने आई थी. 


ये भी पढ़ें: 'LG साहब! कभी अपने विभाग की...', ठगी के मामले में कार्रवाई न होने पर सौरभ भारद्वाज का तंज