MLA Salary: देश की राजधानी दिल्ली  (Delhi) में हाल ही में विधायकों की सैलरी (MLA Salary) में बढ़ोतरी को मंजूदी दी गई है. जिसके बाद यहां पर विधायकों की सैलरी 54 हजार रुपए से बढ़कर 90 हजार रुपए कर दी गई थी. हालांकि बाकि राज्यों की तुलना में अभी भी दिल्ली के विधायकों की ये सैलरी काफी कम है. बता दें कि विधायकों की सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना (Telangana) राज्य में है. जहां उन्हें हर महीने 2.5 लाख रुपये सैलरी दी जाती है. इस रिपोर्ट में हम आपको सभी राज्यों के विधायकों की सैलरी बताने जा रहे हैं..... 


किस राज्य में कितनी है विधायकों की सैलरी


दरअसल हमारे देश सभी राज्‍यों में विधायकों को अलग-अलग सैलरी दी जाती है. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में विधायकों को 1.98 लाख रुपए सैलरी मिलती हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में विधायकों को 1.90 लाख रुपए सैलरी दी जा रही हैं. हरियाणा में विधायकों को 1.55 लाख रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते हैं.


Delhi News: शूटिंग के बहाने बुलाकर हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की हत्या, रोहतक से बरामद हुआ शव


यूपी के विधायकों को मिलती है इतनी सैलरी


इसके अलावा बात करें बिहार राज्य की तो यहां पर विधायकों को 1.30 लाख सैलरी दी जाती हैं. इसके साथ ही राजस्थान में विधायकों को 1.42,500 रुपए सैलरी दी जाती हैं. वहीं गुजरात के विधायकों को 1.05,000 रुपए सैलरी मिलती हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधायकों को सैलरी के तौर पर 95,000 हजार रुपए दिए जाते हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाकर 90,000 रुपए कर दी गई है. बता दें कि सैलरी के अलावा हर राज्य में विधायकों को भत्ते भी दी जाते हैं


Qutub Minar History: कुतुब मीनार विवाद के बीच जानिए किसने बनवाई थी ये ऐतिहासिक इमारत और क्या है इसका इतिहास