Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए अब सरकार देगी ऑप्शन, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
Electricity Subsidy:दिल्ली में अब बिजली उपभोक्ताओं बिजली की सब्सिडी चाहते है या नहीं इसके लिए उन्एहें ऑप्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही उपभोक्ता अब इसके लिए एप या फिर वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते है.
Delhi Electricity Subsidy: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब बिजली पर सब्सिडी (Electricity Subsidy) स्वैच्छिक होगी. दिल्ली में अब सिर्फ उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो ये सब्सिडी मांगेंगे. इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली का बिल देने में सक्षम लोगों से मिले सुझावों के बाद ही हमने ये फैसला लिया है. अब दिल्ली में लोगों को सब्सिडी चाहिए या नहीं चाहिए, इसके लिए सरकार हर उपभोक्ता को ऑप्शन दिया जाएगा.
अब सब्सिडी के लिए विकल्प देगी सरकार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग कर ये फैसला लिया है कि अब बिजली पर सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे. इसके लिए हम उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी के लिए एक विकल्प देंगे. जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि क्या आपको बिजली की सब्सिडी चाहिए. अगर वो कहेगा कि हां, हमें बिजली की सब्सिडी चाहिए, तो हम उसको सब्सिडी देंगे. अगर वो कहेगा कि हमें बिजली की सब्सिडी नहीं चाहिए, तो हम उनको सब्सिडी नहीं देंगे. सब्सिडी चाहिए या नहीं चाहिए, यह लोगों से पूछने का काम जल्दी शुरू होगा. एक अक्टूबर से दिल्ली के अंदर उन लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी, जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे.
जानिए सब्सिडी के लिए आवदेन का प्रोसेस
आपको बता दें कि दिल्ली में अब लोगों को बिजली की सब्सिडी लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब बड़ी ही आसानी से बिजली उपभोक्ताओं घर बैठे ही सब्सिडी के लिए मोबाइल एप या फिर पावर डिस्कॉम के वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के सेंटर पर जाकर भी सब्सिडी लेने या नहीं लेने को लेकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
दिल्ली में आज सासंद नवनीत राणा ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, महाराष्ट्र में हो गई थी जेल