Protect Yourself From Lightning: मॉनसून का सीजन है और देश के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से मुश्किलें देखने को मिल रही है. मॉनसून में बारिश की वजह से कई बार हादसे भी देखने को मिलते हैं और इसमें कई बार वजह बनता है थंडरस्टॉर्म या फिर जिसे आम बोलचाल में कहा जाता है बिजली गिरना. बारिश के सीजन में हर साल बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत तक हो जाती है, साथ ही संपत्ति का भी नुकसान झेलना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्या करें ताकि ऐसे किसी हादसे से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके. कुछ ऐसे उपाय जो आपको ना सिर्फ सेफ रखने में मदद करेंगे बल्कि दूसरों को भी वज्रपात या फिर आकाशीय बिजली के बारे में आप जानकारी दे सकते हैं.
वज्रपात के दौरान क्या करें ?
- मौसम खराब हो और बारिश के दौरान लगातार बिजली कड़क रही हो तो ऐसे में कोशिश करें कि किसी पक्की छत के नीचे ही रहें.
- कांच वाली खिड़की, लोहे की ग्रिल, टिन की छत, लोहे के हैंडल जैसी चीजों से दूरी बनाकर रखें.
- ऐसे वक्त पर पानी के अंदर बिल्कुल ना जाएं, कोशिश करें कि आप सूखी जगह पर मौजूद हों.
- वज्रपात के वक्त अगर आप खुली जगह में हैं तो ऐसे में दोनों हाथों को कान पर रखकर, दोनों एड़ियां मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं.
- ऐसे वक्त में अगर आप सफर करने के लिए मजबूर हैं तो खुली सवारी में बिल्कुल सफर ना करें, साथ ही अपनी गाड़ी के शीशे चढ़ाकर रखें.
ये काम बिल्कुल ना करें
- वज्रपात के समय पेड़ के नीचे नहीं खड़े होना चाहिए. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
- बिजली उपकरणों, टेलिफोन, बिजली स्विच जैसी चीजों का इस्तेमाल ना करें.
- बारिश से बचने के लिए किसी बिजली के खंभे के आसपास ना खड़े हों.