Delhi News: मालवीय नगर में निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल गिरकर हुई मजदूर की मौत
Delhi: मालवीय नगर में एक मजदूर निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहीं आप विधायक सोमनाथ भारती ने मजदूर की मौत पर संवेदना व्यक्त की है.
![Delhi News: मालवीय नगर में निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल गिरकर हुई मजदूर की मौत Delhi Laborer died after falling on the fifth floor of under construction building in Malviya Nagar Somnath Bharti expressed grief Delhi News: मालवीय नगर में निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल गिरकर हुई मजदूर की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/4b4bab32e9b1f30105d66bdbca37c6101690780339557658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malviya Nagar News: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में एक हादसा हो गया. यहां एक मजदूर निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वो मजदूर इमारत की पांचवीं मंजिल पर दिवार का प्लास्टर कर रहा था. प्लास्टर करने के दौरान ही वो वहां से गिर गया.
सोमनाथ भारती ने व्यक्त की संवेदना
मजदूर के इमारत से गिरने की जानकारी पुलिस को मिली वो मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पुलिस ने उस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वहीं मजदूर की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार को मिली, परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार में सभी का रो-रोकर बूरा हाल है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है.
#WATCH | Delhi: A labourer died after falling from the fifth floor of an under-construction building in Malviya Nagar. (30.07)
— ANI (@ANI) July 31, 2023
AAP MLA Somnath Bharti, says, "This is a very sad incident. A labour who came from Bihar to Delhi to earn a living for his family has died...He was… pic.twitter.com/Oe9w6HcTYO
दीवार का प्लास्टर कर रहा था मजदूर
सोमनाथ भारती ने कहा कि अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए बिहार से दिल्ली आए एक मजदूर की मौत हो गई. वह इमारत की पांचवीं मंजिल पर दीवार का प्लास्टर कर रहा था. बिल्डर ने मजदूर को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि इससे खामियां उजागर होती हैं. पुलिस और एमसीडी का कहना है कि यह एक स्वीकृत योजना थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)