Delhi Ladli Scheme: इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वाा एक जनवरी 2008 को की गई. इसका उद्देश्य दिल्ली की लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था और बढ़ते कन्या भ्रूण हत्या को रोकना था. इस योजना के अंतर्गत लड़की के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक दिल्ली सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
इस योजना के जरिये मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी. जो बच्ची के 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर जरुरत के हिसाब से निकले जा सकते हैं. दिल्ली सरकार अपने बजट में इस योजना के लिए अलग से धन का प्रावधान किया है. 2 मार्च 2021 को इस योजना के सही ढंग से जारी रखने के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है.
इस योजना का फायेदा उठाने के लिए यह जरुरी पात्रता
- लड़की का जन्म दिल्ली में होना चाहिए और जिसका प्रमाण रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु), एमसीडी / एनडीएमसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र के ज्जरिये जारी किया गया हो.
- आवेदक को बालिका के जन्म की तारीख से कम से कम तीन साल पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए.
- सालाना आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अगर लड़की स्कूल जा रही है, तो उसके स्कूल को दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए जैसे एमसीडी, एनडीएमसी.
- इस योजना का हर परिवार से सिर्फ दो जीवित लड़कियों को ही मिलेगा.
- इस योजना के जरिये इस तरह अलग हिस्सों में पैसा दिया जायेगा.
दिल्ली लाडली योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
- माता-पिता और बालिका का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- माता-पिता का कन्या के साथ एक फोटोग्राफ
- पिछले तीन वर्ष का निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली/पानी के बिल आदि)
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति या जनजाति या ओबीसी के मामले में)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
दिल्ली लाड़ली योजना के तहत इस तरह मिलेगा
इस योजना के तहत लड़की के माता-पिता को पैसा नीचे दिए गए मौकों पर जारी किया जायेगा.
Sr. No. आर्थिक सहायता के चरण आर्थिक सहायता
1. संस्थागत डिलीवरी के समय ₹11000
2. घर में डिलीवरी के समय ₹10000
3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
4. छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
5. 09वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
6. 10वीं कक्षा पास करने पर ₹5000
7. 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000
ऐसे करें आवेदन
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (www.wcddel.in) पर जायें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जानके के बाद होम पेज पर: “Delhi Ladli Scheme” के विकल्प पर क्लिक करें.
- लाडली योजना के विकल्प चुने के बाद आप आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” PDF डाउनलोड करनी होगी.
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें और इसमें पूछी गयी जानकारी सावधानी से भरें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच कर दें.
- फॉर्म भरने के संबंधित जिला कार्यालय के ऑफिस में जमा करें.
योजन का फायेदा लेने के यह जरुरी काम कर लें
इस योजना के अंतर्गत जमा धन राशि को लड़की के 18 साल की उम्र पूरी करने पर या 10वीं क्लास पास करने पर ले सकते है या 12वीं क्लास में प्रवेश लेते समय आप परिपक्वता (Maturity) राशि को निकलवा सकते है. लाडली योजना की धन राशि निकवालने से संबंधित लड़की का भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस का अकाउंट होना जरुरी है. जिसके बाद ही लाडली योजना की maturity का फायेदा पा सकते है.