Delhi: दिल्ली सरकार की इस योजना में बेटी के जन्म पर मिलते हैं 11 हजार रुपये, जानें- कैसे उठा सकते हैं लाभ?
Ladli Yojana News: इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in से अधिक जानकारी और फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी.
Delhi Ladli Yojana: समाज के हर वर्ग और परिवार को सशक्त बनाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएं निकाली जाती हैं और इनमें से कई योजनाओं की जानकारी तो जनता तक पहुंच भी नहीं पाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक दिल्ली सरकार की "दिल्ली लाडली योजना" है. अगर आपके भी घर में बेटी पैदा हुई है तो इस सरकारी योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं. दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 को बेटा-बेटी में होने वाले भेदभाव को दूर करने, कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी.
जानें परिवार को कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता
दिल्ली लाडली योजना के तहत बेटी के शिक्षा और परिवार को आर्थिक सहायता के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से परिवार में बेटी पैदा होने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी. जिसमें बेटी के संस्थागत डिलीवरी होते समय 11,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. बिटिया के घर में जन्म लेते समय 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और 5000 रुपये 1वीं कक्षा में प्रवेश के समय प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही 5000 रुपये 6वीं कक्षा में प्रवेश के समय प्रदान किया जाएगा. वहीं 5000 रुपये 9वीं कक्षा और 5000 रुपये 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर दिए जाएंगे. इसके अलावा 5000 रुपये 12वीं में प्रवेश के समय दिया जाएगा. इस तरह से बेटी के 18 वर्ष तक दिल्ली सरकार द्वारा यह प्रोत्साहन धनराशि परिवार के बैंक खाते में सीधा प्रदान की जाएगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए यह पात्रता जरूरी
- बेटी के माता-पिता दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए
- बेटी का जन्म दिल्ली में ही होना चाहिए
- अभिभावक माता-पिता की वार्षिक आय 100000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए
- एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है
- बेटी के शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए स्कूल मान्यता प्राप्त होना चाहिए
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in से अधिक जानकारी और फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. दिल्ली लाडली योजना के लिए आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी. जिसमें माता पिता और बेटी का आधार कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक या माता-पिता के आय का प्रमाण पत्र, माता-पिता में किसी एक का बैंक पासबुक, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और फोटो संबंधित सही जानकारी देना अनिवार्य है.