Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत नगर में बैंक के बेसमेंट में लगी आग, बाद में काबू पाया गया
Lajpat Nagar Fire: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को एक्सिस बैंक के बेसमेंट में आग लग गई. यह आग की घटना बेसमेंट के मीटर बोर्ड में लगी आग की वजह से हुई.
![Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत नगर में बैंक के बेसमेंट में लगी आग, बाद में काबू पाया गया Delhi Lajpat Nagar Fire breaks out in the basement of Axis Bank Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत नगर में बैंक के बेसमेंट में लगी आग, बाद में काबू पाया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/2531fef25a8b00e0a09cc5ffdf375e69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बुधवार को दिल्ली के लाजपत नगर में एक्सिस बैंक के बेसमेंट में आग लग गई और आग की सूचना मिलते ही मौके पर 8 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. बाद में आग पर काबू पाया गया, इस आग की वजह से आस-पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस आग की घटना को लेकर ADO राजेश कुमार शुक्ला ने बताया सीढ़ी के नीचे इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लगी थी और करीब 30-40 लोगों को बचाया गया है. आग पर आसानी से काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं को निकालने में समय लगा है.
दिल्ली के जामिया नगर में भी आग लगने की घटना
इससे पहले दिल्ली में आज ही बुधवार को जामिया नगर में मेट्रो पार्किंग में आग लगी थी, इस भीषण आग में कम कम से कम 90 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस आग की घटना को लेकर दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर इलाके के मुख्य तिकोना पार्क में आग लगने की घटना के बारे में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
दिल्ली आग: इमारत का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, आरोपों के बीच बड़ा सवाल- 43 मौत का जिम्मेदार कौन?
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि मेट्रो पार्किंग में 10 कार, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटर, 30 नए ई-रिक्शे, 50 पुराने ई-रिक्शे सहित कई वाहनों में आग लग गई. बता दें इसी साल दिल्ली के मुंडका की बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 27 लोगों की जान गई थी. जो इस साल हुई दिल्ली में आग की घटनाओं में सबसे बड़ी घटना रही.
दिल्ली आग: अपनों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं श्रमिकों के परिजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)