Delhi Land Record Check: खसरा, खतौनी से लेकर जमाबंदी तक, दिल्ली में घर बैठे ऐसे ऑनलाइन चेक करें Land Records
अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं और आपको अपने जमीनों से संबंधित जांच करना चाह रहे हैं, तो आप बगैर किसी सरकरी कार्यालय का चक्कर लगाये घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइये जाने कैसे-
Delhi News: दिल्ली भूलेख (Delhi Land Paper) के जरिये, दिल्ली के भू-अभिलेखों (Land Records) का आनलाइन रखरखाव किया जाता है. इसे इंद्रप्रस्थ भूलेख (Indraprastha Bhulekh) के नाम से भी जाना जाता है. अब कोई भी इसे इंद्रप्रस्थ भूलेख पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकता है, जहां पर दिल्ली के 192 गांवों के साथ 23 जिलों के जमीनों के रिकॉर्ड हैं. इस पोर्टल में दिल्ली के सारे जिलों के सभी भूमि रिकॉर्ड शामिल हैं, जिसे आप आनलाइन घर बैठे देख सकते हैं. जमीनों के डाटा को आनलाइन करने से भ्रष्टाचार और डाटा हेरफेर को रोकने में मदद मिली है.
इसके लिए आपको DLRC की ऑफिशियल वेबसाइट (https://dlrc.delhigovt.nic.in/) पर जाकर सारी जानकारी ले सकते है. भू-अभिलेखों के साथ, आप दिल्ली भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट पर जमाबंदी (Jamabandi), खसरा (Khasra) और खतौनी (Khatauni) का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं. आइये जाने कैसे चेक करें ऑनलाइन स्टेप बाई स्टेप भूलेख रिकॉर्ड-
दिल्ली भू-अभिलेख (Land Records) ऑनलाइन ऐसे करें चेक
- DLRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिल्ली में भू-अभिलेखों (Land Records) चेक करने के लिए वेबसाइट (https://dlrc.delhigovt.nic.in/default.aspx) पर लॉग इन करें.
- दी गई सूची में से ज़िले का चयन करें और ‘View Details’ पर क्लिक करें.
- जिला, उपखंड, गावं और खाता प्रकार जैसे विवरण भरें.
- रिकॉर्ड को खाता नंबर, खसरा नंबर और नाम से खोजा जा सकता है.
- भू-अभिलेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘View Khata Details’ पर क्लिक करें.
दिल्ली भूलेख पर भूमि रिकॉर्ड की ऐसे करें जांच
दिल्ली भू-लेख पर भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए स्टेप बाई स्टेप इस तरह से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (https://dlrc.delhigovt.nic.in/) पर लॉग इन करें.
- होम पेज पर, ‘Khasra Khatauni Details’ का चयन करें, जहां आपको एक दूसरा पेज पर रीडायरेक्ट हो कर खुलेगा.
- यहां आप ‘View records’ पर क्लिक करें और ‘Khata Type’ और ‘Village’ जैसे विवरण भरें.
- यहां रिकॉर्ड को खाता नंबर, खसरा नंबर और नाम से खोजा जा सकता है. जहां आपके पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं.
- भू-अभिलेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘View Khata Details’ पर क्लिक करें.
दिल्ली जमाबंदी (Jamabandi) की ऐसे करें ऑनलाइन जांच
- जमाबंदी जांच के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (https://dlrc.delhigovt.nic.in/) पर जायें और ‘Jamabandi Details’ पर क्लिक करें.
- आपको जमाबंदी विवरण की सूची पर रीडायरेक्ट किए जायेगा, जहां आप ‘View Records’ पर क्लिक करें.
- खाता प्रकार, गाँव और जमाबंदी नंबर दर्ज करें
- ‘View Details’ पर क्लिक करें.
यह भी पढ़े: