Chhath Puja 2022: दिल्ली में छठ पूजा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, संपन्न हुआ महापर्व
Chhath Puja Morning Arghya: बड़ी संख्या में श्रद्धालु कृत्रिम घाटों के पास पहुंचे. कालकाजी दशहरा ग्राउंड में भी करीब 200 लोगों के लिए पूजा करने की तैयारी की गई है.
Chhath Puja Morning Arghya in Delhi: भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ राजधानी दिल्ली में मनाया जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. आस्था के महापर्व छठ में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. रविवार को यानी तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को अर्घ देने की परंपरा है जिसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खूब तैयारियां की गईं थीं. हालांकि इस बार यमुना घाट पर छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन अलग-अलग इलाकों में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. छठ पर्व के अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ITO यमुना घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
उगते सूरज को दे रहे अर्घ्य
दिल्ली में कुल 1100 से अधिक छठ पूजा समितियों ने छठ पूजा मनाने के लिए तैयारियां की हैं. दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी दशहरा ग्राउंड में भी छठ पूजा को लेकर तैयारियां की गईं हैं. हर साल की तरह इस बार भी ग्राउंड में कृत्रिम तालाब बनाया गया है जहां श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेदियां भी सजाई गई हैं. यहां श्रद्धालु अपनी पूजा सामग्री रखते हुए पूजा-अर्चना कर रहे हैं और सूरज को व्रती श्रद्धालु अर्घ्य दे रहे हैं.
सुबह से आने का सिलसिला शुरू
तीसरे दिन यानी ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कृत्रिम घाटों के पास पहुंचे. कालकाजी दशहरा ग्राउंड में भी करीब 200 लोगों के लिए पूजा करने की तैयारी की गई है. छठ पूजा समिति की तरफ से कहा गया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी व्यवस्था में लगे हुए हैं. इसके साथ ही एक-एक करके श्रद्धालु ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो गए हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
28 अक्टूबर को नहाए खाए और फिर अगले दिन खरना के बाद तीसरे दिन 30 अक्टूबर को छठ पूजा में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया जिसके बाद सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य की उपासना की जा रही है. आज व्रती श्रद्धालु उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत को पूरा कर रहे हैं.
Delhi: क्या दिल्ली और गुजरात में एक साथ चुनाव करा कर AAP को घेरने की तैयारी में है बीजेपी?