Delhi Crime News: दिल्ली के अमित लाकड़ा हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बंबीहा और टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने ली है. मुंडका इलाके में रविवार रात अमित लाकड़ा की हत्या कर दी गयी थी. सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी का पोस्ट वायरल हुआ है.
पोस्ट चीकू पहलवान नाम के अकाउंट से किया गया है. वायरल पोस्ट में टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना और बंबीहा गैंग का नाम लिखा हुआ है. बताया जाता है कि टिल्लू और बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी हैं. दिल्ली पुलिस वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने में जुट गयी है.
पोस्ट में क्या लिखा है?
''कल रात मुंडका में अमित लाकड़ा की हत्या हुई. उसकी जिम्मेदारी मैं चीकू धनकर और अमित दबंग लेते हैं. ये चोर नांगलोई और मुंडका के व्यापारियों का नंबर, सट्टे वालों और सांसियों से पैसे लेकर हमारे विरोधियों के पास जेल में पहुंचाता था. हमने कभी किसी बेकसूर को नहीं मारा ना आगे मारेंगे. बाकी जो भी हमारे किसी विरोधी की किसी भी तरीके से मदद करेगा उसका यही अंजाम होगा. झूठे मुकदमों की बात अलग है, लेकिन टिल्लू गैंग ने कभी अपने अच्छे या बुरे टाइम में ना तो किसी बेकसूर को मारा ना किसी व्यापारी से जबरदस्ती पैसे लिए. मेरा दिल्ली के सभी व्यपारियों और भाइयों से निवेदन है कि कोई भी इन चोरों को एक रुपया ना दे ना ही इनके अलावा किसी को दे. किसी भी बिज़नेस वाले भाई को अगर ये परेशान करें तो हम आपके लिए खड़े हैं. बस कुछ दिनों की बात है. बजरंगबाली की कृपा रही तो हम इनका अस्तित्व दिल्ली से खत्म कर देंगे.''
पुलिस जांच में जुटी
पोस्ट में आगे लिखा गया है, "देखने में आया है कि हवा बदलते ही कुत्ता बिल्ली इनके लिए मुखबरी का काम कर रहे हैं. टिल्लू ताजपुरिया गैंग की नजर हर उस कुत्ता बिल्ली पर है. ध्यान से रहो, कभी भी कैसे भी तुम्हे भगवान के पास भेज दिया जायेगा." सूत्रों के मुताबिक रानी बाग इलाके में फायरिंग की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने पर्ची डालकर ली थी. व्यापारी के घर बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गये थे. पर्ची में बंबीहा गैंग से जुड़े कौशल चौधरी और पवन शौकीन का नाम था. इस मामले में स्पेशल सेल ने 2 शूटर्स को गिरफ्तार भी किया था. साफ है कि पोस्ट में अमित लाकड़ा की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाला बंबीहा गैंग भी रंगदारी वसूलता रहा है. पोस्ट की सच्चाई जानने के बाद हकीकत से परदा हटेगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD अधिकारियों के साथ की बैठक, एमएलए-एलएडी फंड पर दिए ये निर्देश