Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई के पिता की शिकायत- कोई वकील मेरे बेटे का मुकदमा नहीं लड़ना चाहता
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपने बेटे के ट्रांजिट रिमांड सहित विभिन्न आदेशों को चुनौती दी है.
![Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई के पिता की शिकायत- कोई वकील मेरे बेटे का मुकदमा नहीं लड़ना चाहता Delhi, Lawrence Bishnoi's father made big allegations against lawyers, lawyers do not want to litigate his son's case Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई के पिता की शिकायत- कोई वकील मेरे बेटे का मुकदमा नहीं लड़ना चाहता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/fee687525a510bf7eaf5fafe4ff5ab56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपने बेटे के ट्रांजिट रिमांड सहित विभिन्न आदेशों को चुनौती दी है. बिश्नोई के पिता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और शिकायत की कि पंजाब में वकील उनके बेटे का बहिष्कार कर रहे हैं और उसका मुकदमा नहीं लड़ रहे हैं. बिश्वोई के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता संग्राम सिंह सरोन ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बी. परदीवाला की खंडपीठ को अवगत कराया कि उन्होंने दिल्ली की एक अदालत के ट्रांजिट रिमांड आदेश को चुनौती दी है. पंजाब की मानसा अदालत में कोई भी वकील बिश्नोई का मुकदमा नहीं लड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को भी चुनौती दी है लेकिन उनकी ओर से कोई वकील खड़ा नहीं होना चाहता है, इसलिए उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
दिल्ली की अदालत के आदेश को दी चुनौती
खंडपीठ ने कहा कि यह पूरी तरह से गैर-न्यायोचित है और बिश्नोई को कानूनी सहायता के लिए वकील उपलब्ध कराने के वास्ते याचिकाकर्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. सरोन ने कहा कि वह ट्रांजिट रिमांड के दिल्ली की अदालत के आदेश को चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि यह बिश्नोई की याचिका पर शीर्ष अदालत द्वारा पारित कुछ निर्देशों के विपरीत है.
11 जुलाई को याचिका पर सुनवाई
पीठ ने कहा, चूंकि पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह बहुत प्रारंभिक चरण में है. इस अदालत के लिए इस स्तर पर हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि हत्या पंजाब के मानसा में हुई और इसलिए मामले की जांच करना पंजाब पुलिस का अधिकार क्षेत्र है. पुलिस उसे (बिश्नोई) रिमांड पर ले सकती है. पीठ 11 जुलाई को बिश्नोई के पिता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)