Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज (3 मार्च) सुबह 10 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की. इस बैठक का उद्देश्य 25 फरवरी 2025 को विधानसभा में दिए गए उपराज्यपाल के अभिभाषण के लिए औपचारिक रूप से आभार व्यक्त करना था.
इससे पहले विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें उपराज्यपाल के अभिभाषण की सराहना की गई थी. नियम 19(7) के तहत विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से उपराज्यपाल को एक औपचारिक पत्र सौंपा और सदन की ओर से उनके अभिभाषण के प्रति सम्मान प्रकट किया.
दिल्ली के विकास का रोडमैप
बैठक के बाद अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “उपराज्यपाल का अभिभाषण दिल्ली के विकास और सुशासन के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है. सदन की ओर से उनका आभार व्यक्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
गौरतलब है कि हर साल दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल का अभिभाषण होता है, जिसमें सरकार की नीतियों, विकास योजनाओं और आने वाले साल के लिए सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र किया जाता है.
अभिभाषण में किन विषयों पर था फोकस?
25 फरवरी को दिए गए इस अभिभाषण में उपराज्यपाल ने दिल्ली में बुनियादी ढांचे के विकास, कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन जैसी अहम योजनाओं पर जोर दिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए सरकार और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा.
इसके अलावा, उपराज्यपाल ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि सुशासन के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. उन्होंने भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन की जरूरत पर बल दिया.
विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका
अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में विधायी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उनका मानना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर जनता के हित में काम करना चाहिए.
अब जब विधानसभा का बजट सत्र नजदीक है, तो सरकार के सामने राजधानी के विकास को गति देने और जनता से किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती होगी. वहीं, विपक्ष सरकार की नीतियों और खर्चों पर नजर बनाए रखेगा.
इस औपचारिक मुलाकात से साफ है कि उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष दोनों दिल्ली के विकास को लेकर गंभीर हैं. अब देखना होगा कि आने वाले महीनों में सरकार इस रोडमैप को किस तरह लागू करती है.
ये भी पढ़ें -Delhi Assembly Session: 'कैग रिपोर्ट ने AAP सरकार के...', मंत्री आशीष सूद का बड़ा आरोप