Delhi Assembly Session Highlights: 4 बजे विधानसभा में बोलेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, बताएंगे जांच एजेंसियों का 'राज'

Delhi Assembly Session Highlights: दिल्ली सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस पर दिल्ली एलजी ने आपत्ति जताई थी. विधानसभा में विधायक संजीव झा ने अब उपराज्यपाल पर निशाना साधा है.

ABP Live Last Updated: 17 Apr 2023 01:10 PM
आज एक बार फिर पुराने तेवर में दिखेंगे सीएम केजरीवाल 

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सोमवार को शाम चार बजे सदन को संबोधित करेंगे. वह ED और CBI जांच के दुरुपयोग के मामले पर बोलेंगे. माना जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ विधानसभा में अपनी पार्टी और सरकार की आवाज को बुलंद करेंगे और पहले की तरह शराब घोटाला मामले को लेकर जारी जांच पर खुलकर बोलेंगे. 

Delhi Assembly Update: सीएम केजरीवाल भ्रष्ट हैं- बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार 

बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन मे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं... आप के लोग दिल्ली के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए झूठे वादे किए लेकिन दिल्ली सरकार ने जो भी काम किया है उसमें सिर्फ भ्रष्टाचार है.

Delhi Assembly Session Live: चिट्ठी लीक कैसे हुई, इस बात की हो जांच   

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन से जानना चाहा क एलजी ने कल सीएम के लिए लिखी चिट्ठी मीडिया को दे दी. खबर प्लांट की गई कि हाउस गलत तरीके से बुलाया गया है. जबकि उस चिट्ठी पर सीक्रेट लिखा हुआ है. सीएम उस समय सीबीआई मुख्यालय में थे. एलजी की चिट्ठी सीएम तक तो पहुंची नहीं. इसकी जांच होनी चाहिए कि चिट्ठी कैसे लीक हुई, यह विशेषाधिकार हनन है. 

एलजी का नोट हमसे पहले मीडिया तक कैसे पहुंची, समिति करेगी जांच

दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने विजेंद्र गुप्ता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उपराज्यपाल का लिखा नोट हमारे पास पहुंचने से पहले ही मीडिया में शेयर किया जा चुका है. इस मामले को मैं सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप रही हूं. समिति इस मामले की जांच करे और अपनी रिपोर्ट दे. समिति इस बात पर विचार करे कि क्या इस मामले में विशेषाधिकार हनन हुआ है या नहीं. क्या इससे सदन की अवमानना हुई है? क्या उपराज्यपाल महोदय को समिति के समक्ष पेश होने के लिए समन दिए जा सकते हैं या नहीं?

LG का नोट हमसे पहले मीडिया तक कैसे पहुंची, समिति करेगी जांच 

दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने विजेंद्र गुप्ता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उपराज्यपाल का लिखा नोट हमारे पास पहुंचने से पहले ही मीडिया में शेयर किया जा चुका है. इस मामले को मैं सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप रही हूं. समिति इस मामले की जांच करे और अपनी रिपोर्ट दे. समिति इस बात पर विचार करे कि क्या इस मामले में विशेषाधिकार हनन हुआ है या नहीं. क्या इससे सदन की अवमानना हुई है? क्या उपराज्यपाल महोदय को समिति के समक्ष पेश होने के लिए समन दिए जा सकते हैं या नहीं?

Delhi Assembly Session Live: एलजी की गरिमा को न पहुंचाएं ठेस

LG की आपत्ति और सत्ता पक्ष के जवाब पर बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सदन में दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है. सदन बुलाकर मजाक बनाया जा रहा है. किसी पर्पस के साथ सदन को Sine die किया जाता है, लेकिन आठ साल से सदन चल रहा है. यह प्रथा बन गई है कि साल में एक बार सदन बुलाओ उसे sine die न करो और फिर पूरे साल स्पेशल सेशन के नाम पर बुलाते रहो. आज उपराज्यपाल की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए अब सदन का इस्तेमाल हो रहा है.

Delhi Assembly Session Update: संवैधानिक संस्था का न बनाएं मजाक - संजीव झा

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर  LG की आपत्ति पर AAP विधायक संजीव झा सदन ने कहा कि मीडिया में खबर आ रही है की उपराज्यपाल कह रहे हैं कि सदन का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. उपराज्यपाल ऐसी उल जलूल बातें करते हैं. एलजी का पद संवैधानिक पद है. इस पद की अपनी अलग गरिमा है. एलजी के हल्के बयानों से संवैधानिक संस्था का एक तरह से मजाक बनाया जा रहा है. इससे दिल्ली का मजाक बनता है. मैं इस बात को मानता हूं कि एलजी साहब को दिल्ली की समझ नहीं है, एलजी ऐसे व्यक्ति को बनना चाहिए जो दिल्ली को जानता हो.

PM नें नहीं, संविधान ने दिए सत्र बुलाने का अधिकार 

दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान ने सदन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने का अधिकार स्पीकर को किसी प्रधानमंत्री ने नहीं, संविधान ने दी है. हम सब स्पीकर के साथ हैं. एलजी को समस्या यह है कि आखिर चुने हुए विधायक सेशन क्यों कर रहे हैं, स्पीकर खुद कैसे बुला रहे हैं विधानसभा का सेशन.

Delhi Assemby Session News Live: स्पीकर जब चाहें बुला सकते हैं सत्र

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की आपत्तियों के जवाब में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान ने कहा कि विशेष सत्र विधायी कार्य ​नियम 17(2) के तहत बुलाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष को विशेष सत्र बुलाने का अधिकार है. दिल्ली कैबिनेट की सिफारिश पर वह जब चाहें सदन बुला सकते हैं.

Delhi Assembly Session Live: बीजेपी विधायक ने विशेष सत्र बुलाने पर उठाए सवाल 

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया कि आज सदन किस नियम के तहत बुलाया गया है. उपराज्यपाल का कहना है कि सदन बुलाने की प्रक्रिया ठीक नहीं है. 

Delhi Assembly Session Live: 'एलजी साहब को दिल्ली की समझ नहीं', विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधायक ने दिया बड़ा बयान

'एलजी साहब को दिल्ली की समझ नहीं', विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधायक ने दिया बड़ा बयान

बैकग्राउंड

Delhi Assembly Special Session Highlights: केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में सोमवार सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एलजी विनय सक्सेना द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों पर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने सख्त आपत्ति जताई.


आप विधायक और पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा कि मीडिया में खबर आ रही है कि उपराज्यपाल कह रहे हैं कि सदन का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. उपराज्यपाल इस तरह का बयान देकर नियम विरुद्ध बात कर रहे हैं. यह एक व्यक्ति की बात नहीं है. एलजी का पद एक संवैधानिक पद है. संवैधानिक पद की अपनी अलग गरिमा होती है. इसके बावजूद एलजी इस तरह का बयान देकर संवैधानिक संस्था का एक तरह से मजाक बना रहे हैं. इससे दिल्ली का मजाक बनता है. मैं इस बात को मानता हूं कि एलजी साहब को दिल्ली की समझ नहीं है, एलजी ऐसे व्यक्ति को बनना चाहिए जो दिल्ली को जानता हो. उपराज्यपाल को लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी होनी चाहिए. अगर एलजी को जानकारी नहीं है तो इस जगह किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए जो उन्हें इस बारे में बताए.


विधायक संजीव झा ने कहा कि उपराज्यपाल के पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए, लेकिन एक व्यक्ति जो समाज को लगातार बांटने का काम कर रहा है और पार्टी विशेष के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है. इस तरह का बयान देने से कैसे कोई मानेगा की विनय सक्सेना एलजी के पद की गरिमा का पालन कर रहे हैं? एलजी एक बार भी DDA की मीटिंग नहीं बुलाते हैं. दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि दिल्ली को रेप कैपिटल कहा जाने लगा है, लेकिन उन्होंने वैसा कुछ नहीं किया जो एक एलजी को करना चाहिए. उन्होंने जो करना चाहिए वो करते नहीं, जो नहीं करना चाहिए वो करते हैं. एलजी को चाहिए कि वो पद की गरिमा को तार-तार न करें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.