AAP Vs LG: 'ऐसे और निजी हमले किए जाएं तो हैरानी नहीं होगी', दिल्ली के एलजी का CM पर पलटवार
Delhi News: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने आप द्वारा लगाए गए आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने झूठे आरोपों का सहारा लिया.

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इस बीच एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. एलजी ने ट्वीट कर लिखा- मैंने सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया. हालांकि दुर्भाग्य से सीएम अरविंद केजरीवाल ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया है.
इसके साथ ही एलजी ने आगे लिखा- मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर इस तरह के निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाएं. उन्हें पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं हो पाऊंगा, दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है.
एलजी ने दूसरा ट्वीट कर लिखा- मैंने संविधान का पालन करते हुए और दिल्ली के लोगों के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन किया और कई मामलों को हरी झंडी दिखाई. जिसमें दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति को खुद सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने वापस लिया. दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में अनियमितताओं पर सीवीसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए 2.5 साल का अत्यधिक विलंब लगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की फाइलों पर सीएम द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा था इस मुद्दे को भी उठाया. राज्य के विश्वविद्यालयों में समय पर सीएजी ऑडिट नहीं किया जा रहा. कैबिनेट की बैठकों के बाद मेरे पास कैबिनेट नोट आ रहे हैं .
बता दें कि आप नेताओं ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन रहते हुए एक घोटाले का आरोप लगाया है. आप नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दिल्ली 1400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. इस घोटाले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच होनी चाहिए और विनय कुमार सक्सेना को इस्तीफा देना चाहिए.
एलजी वीके सक्सेना ने कानूनी कार्रवाई करने का लिया फैसला
वहीं आप नेताओं के इन आरोपों को लेकर हाल ही में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का फैसाल लिया है. एलजी हाउस की तरफ से जारी हुए बयान के अनुसार एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह सहित अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

