Delhi: भारी तकरार के बीच दिल्ली के LG और CM केजरीवाल के बीच मुलाकात, क्या हुई बात?
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड के बाद एलजी और सीएम की पहली मुलाकात हुई.
Delhi News: दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड के बाद एलजी और सीएम की पहली मुलाकात हुई. हालांकि ये बैठक दिल्ली के मुद्दों को लेकर एक आम बैठक है लेकिन पिछले कुछ दिनों एलजी और आप नेताओं के बीच हुई तकरार की वजह से इस पर निगाहें थीं.
इन मुद्दों पर हुई बात
एलजी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक करीब 40 मिनट तक हुई. सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस बैठक में एलजी सक्सेना से मिलकर कूड़े की समस्या और सफाई की बात हुई. कूड़े के पहाड़ को लेकर भी बात हुई. आग लगने की घटना से मौत पर केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार पूरी मदद करेगी. सीएम ने बताया कि दोनों के बीच काफी अच्छे वातावरण में बात हुई.
एलजी आप नेताओं को भेज चुके हैं नोटिस
जहां एक तरफ जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता एलजी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. वहीं एलजी आप नेताओं को लीगल नोटिस भेज चुके हैं. गौरतलब है कि हर शुक्रवार को दिल्ली से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एलजी और मुख्यमंत्री की रूटीन बैठक होनी है. हालांकि बीते कुछ समय से एलजी और सीएम के बीच बैठक नहीं हुई थी.
एलजी और आप नेताओं में तकरार
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और आम आदमी पार्टी के नेता आमने-सामने हैं. वहीं इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एलजी के साथ बैठक अहम मानी जा रही थी.
ये भी पढ़ें