Delhi Corona News: दिल्ली के एलजी की लोगों से अपील- कोरोना नियमों का पालन करें, महामारी अभी खत्म नहीं हुई
Delhi News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एलजी विनय सक्सेना ने लोगों से अपील की है. एलजी ने कहा सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें.
Delhi LG on Corona Cases: दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने लोगों से अपील की है. एलजी ने कहा सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें. एलजी ने कहा कि हम कोरोना के संक्रमित मामलो में वृद्धि देखी जा रही है और पॉजिटिविटी भी लगातार बढ़ रहा है. अभी मान कर यह चलें कि महामारी खत्म नहीं हुई है. इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी लोगों कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें.
बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोविड के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वजह से दिल्ली सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फिर से फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अब सरकार ने दिल्ली मेट्रो और बसों में बगैर मास्क के यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को ये समझना चाहिए कि अभी कोरोना कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लापरवाही न करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखें.
Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के पीछे क्या है वजह? मौसम विभाग ने बताया
सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी रहा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1227 कोरोना पॉजिटिव केस निकले. इस दौरान 8 लोगों की मौत भी दर्ज हुई और पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी तक रहा. इसके साथ ही रविवार को दिल्ली में कोरोना के 2162 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमण की दर 12.64 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,031 और शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2136 केस दर्ज हुए.
Delhi Dengue Update: राजधानी दिल्ली में डेंगू के अब तक 180 केस, एक हफ्ते में चार नए मामले दर्ज