Delhi News: एलजी ने विधायकों के वेतन में 66% बढ़ोतरी को दी मंजूरी, जानें कितने सालों बाद हुआ फैसला
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के विधायकों के वेतन में 66 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लागू करने की मंजूरी दे दी है.
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के सांसदों के लिए 66.67% वेतन बढ़ोतरी बिल को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के विधायक भारत में सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में से हैं. दिल्ली सरकार ने 4 जुलाई से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र बुलाया है. इस सत्र में विधायकों के वेतन और भत्तों में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश किया जाएगा.
दिल्ली मानसून सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार आप विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए विधेयक पेश कर सकती है. दिल्ली विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि अगर बिल पास हो जाता है, तो केंद्र शासित प्रदेश के सांसदों को मौजूदा 54,000 रुपए से बढ़ाकर 90,000 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा. दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4-5 जुलाई को शुरू होगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय MHA ने मई के पहले सप्ताह में बढ़ोतरी पर हस्ताक्षर किया जिससे संशोधन का रास्ता साफ हो गया. उपराज्यपाल ने हाल ही में विधायकों के वेतन और भत्ते को मौजूदा 54,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 90,000 रुपए प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के लिए एक विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने और पारित होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
New Delhi: पत्नी की शराब की लत से तंग आकर पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तारी के बाद कही यह बड़ी बात
AltNews के को-फाउंडर Mohammed Zubair पर पुलिस ने लगाया यह बड़ा आरोप, वकील ने दिया जवाब