दिल्ली LG का बड़ा दावा, 1 साल में 17 हजार लोगों को दी नौकरी, आगे भी सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि अब तक बीते 1 साल में 17000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है और आगे भी अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां होंगी. जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है.
'Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 849 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए. इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों के चेहरे भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए और उपराज्यपाल की तरफ से भी उन्हें बधाई दिया गया. इस मौके पर दिल्ली उपराज्यपाल ने कहा कि अब तक बीते 1 साल में 17000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. साथ में आगे भी अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां होंगी. दिल्ली पुलिस में भी आने वाले समय में नियुक्ति किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है.
'उचित उम्मीदवार को काम करने का मिले अवसर'
दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इस पद पर रहते हुए हमें 1 साल से भी ज्यादा समय का वक्त हो चुका है और हमने यह बीड़ा उठाया है कि जो उचित उम्मीदवार हैं उन्हें राजधानी दिल्ली में काम करने का अवसर मिले. हमें इस बात की भी खुशी है कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में डीएसएसबी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और यही वजह है कि बीते 1 सालों में 17000 से अधिक लोगों को हम नौकरी देने में कामयाब रहे हैं.
'राजधानी में नौकरी करना गर्व की बात'
दिल्ली उपराज्यपाल ने अभ्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य व जिम्मेदारी छोटी यी बड़ी नहीं होती है. देश में लाखों ऐसे शिक्षक हैं जिनमें से किसी एक को उनके अच्छे कामों की वजह से राष्ट्रपति पुरस्कार मिलता है. इसलिए हर पद की अपनी गरिमा है और अगर किसी को राजधानी में कार्य करने का अवसर मिला है, तो उसे गवाना नहीं चाहिए. यह उस व्यक्ति के लिए गर्व की बात है. दिल्ली उपराज्यपाल ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं 849 परिवारों से जुड़ रहा हूं और उन परिवारों को खुशी देने में सफल रहा हूं. और साथ उन्होंने कहा कि ,आप सभी को भी एक दीपक के तरीके से काम करना है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली नगर पालिका परिषद लगाएगी सुविधा शिविर, एक ही जगह पर होगा कई समस्याओं का समाधान