(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में 20 हजार खाली पदों पर जल्द होगी बहाली, LG ने 702 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Delhi Government Job: दिल्ली में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 20 हजार खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
Delhi News: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और नगर निकायों में नियुक्त 702 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये नियुक्तियां दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली अग्निशमन सेवाओं जैसे विभागों में की गयी हैं. 232 नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में, 200 शिक्षा विभाग में, 119 योजना विभाग में, और 88 प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में की गई हैं. इसके अतिरिक्त, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) में भी नियुक्तियां की गई हैं.
लंबे समय से खाली पड़े पदों पर भर्ती की जरुरत महसूस की जा रही थी. नई नियुक्तियों से विभागों के कामकाज में तेजी आयेगी. नियुक्त किए गए कर्मचारियों में महिलाएं, दिव्यांगजन और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार भी शामिल हैं.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पदभार संभालने के बाद से ही सरकारी विभागों में अनुबंध और अस्थायी नियुक्तियों की बजाय स्थायी भर्तियों पर जोर देते आ रहे हैं. पिछले दो वर्षों में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) और यूपीएससी के माध्यम से लगभग 22,000 स्थायी नियुक्तियां की गई हैं.
उपराज्यपाल ने लंबित पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश
कार्यक्रम पिछले दो वर्षों में इस प्रकार का छठा आयोजन है. उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी और समाज की भलाई के लिए काम करने की सलाह भी दी. उपराज्यपाल ने कहा कि सरकारी विभागों में स्थायी रोजगार जिम्मेदारी और जवाबदेही लेकर आता है. वीके सक्सेना ने कहा कि अनुबंध और अस्थाई नियुक्तियों में नौकरी की सुरक्षा का अभाव होता है, जिससे कर्मचारियों के कामकाज पर भी प्रभाव पड़ता है.
उन्होंने सेवा विभाग और डीएसएसएसबी को लगभग 20,000 लंबित पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया. भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और सरल तरीके से पूरी होने पर नवनियुक्त कर्मचारियों ने उपराज्यपाल का आभार जताया. कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन में हुआ.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 हजार रुपये ईनामी बदमाश को पकड़ा, डेढ़ साल से हत्या कर फरार था आरोपी